scriptChhattisgarh Crime News: IG अमरेश मिश्रा की सिंघम वाली चेतावनी, नहीं छोड़ेंगे अपराधियों को | Police cancel bail of repeat offenders,IG Mishra order strict action | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Crime News: IG अमरेश मिश्रा की सिंघम वाली चेतावनी, नहीं छोड़ेंगे अपराधियों को

Chhattisgarh Police Action: शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया जाएगा, जो बार-बार अपराध करते हैं।

रायपुरMar 22, 2024 / 10:33 am

Kanakdurga jha

ig_amresh_mishra_in_action_mode.jpg
Chhattisgarh Police: शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया जाएगा, जो बार-बार अपराध करते हैं। फिर उनके बेल को कैंसिल कराया जाएगा। बुधवार को आईजी अमरेश मिश्रा ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
IG Amresh Mishra Action: उन्होंने आदतन और सक्रिय गुंडे-बदमाश और बार-बार क्राइम करने वालों के खिलाफ बेल कैंसिलेशन की प्रक्रिया अपनाने को कहा। साथ ही शहर, उससे लगे ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में अर्बन डिसआर्डर मिटिगेशन प्लान के तहत इलाकों को चिन्हित करके कार्रवाई करने कहा, ताकि लोगों को सुरक्षित माहौल का अहसास हो। सभी राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के चाकूबाजी, अड्डेबाजी, नशाखोरी आदि में शामिल लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें

9 हजार रुपए में होगी नाचा पार्टी, वाहनों की बढ़ी कीमत, छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में हेलीपेड से लेकर चाय-कॉफी का यह रेट



IG Amresh Mishra Meeting: आईजी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने, वीआईपी मूवमेंट पर सजगता से ड्यूटी करने कहा। इसके अलावा अपराधों की विवेचना, समंस-वारंट की तामिली, जुआ-सट्टा, मादक पदार्थ, कबाड़ी सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने, होली के लिए शांति समिति की बैठक, फ्लेग मार्च, तीन सवारी व नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। बैठक में एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एएसपी लखन पटले सहित सभी सीएसपी व अन्य अधिकारी उपिस्थत थे।

Home / Raipur / Chhattisgarh Crime News: IG अमरेश मिश्रा की सिंघम वाली चेतावनी, नहीं छोड़ेंगे अपराधियों को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो