scriptनक्सली इलाके में तैनात पुलिस वालों को कम वेतन, सुविधाओं का अभाव, विरोध में परिवार पहुंचा पीएचक्यू घेरने | police families protest in PHQ for naxal posted area soldiers | Patrika News
रायपुर

नक्सली इलाके में तैनात पुलिस वालों को कम वेतन, सुविधाओं का अभाव, विरोध में परिवार पहुंचा पीएचक्यू घेरने

– महिलाएं बच्चों को लेकर पहुंची, बुजुर्ग भी थे साथ.

रायपुरDec 07, 2021 / 02:00 pm

CG Desk

police_families.jpg

रायपुर। प्रदेश के नक्सल इलाकों में तैनात सहायक आरक्षकों और सिपाहियों को कम वेतन मिलता है। सुविधाएं कम हैं। इसका विरोध करते हुए उनके परिवार वालों ने राजधानी में प्रदर्शन किया। पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग अपनी मांगों को लेकर पीएचक्यू घेरने जा रहे थे। इस बीच पहले से तैनात पुलिस जवानों ने सभी को पकड़ लिया और उन्हें बस में बैठाकर सप्रेशाला मैदान ले जाया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्कामुक्की भी हुई। इसमें कुछ महिलाओं व पुलिस वालों को चोटें आई हैं। इसके बाद आंदोलनकारियों ने वहीं पर देर रात तक अपना आंदोलन जारी रखा।

उल्लेखनीय है कि बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा सहित अन्य माओवाद प्रभावित इलाकों में सहायक आरक्षकों की नियुक्ति की गई है। इन्हें वेतन के नाम पर 9 हजार रुपए दिया जाता है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं नहीं दी जाती हैं। सहायक आरक्षक माओवादी मामलों में काफी जानकारी होते हैं। इसके अलावा पुलिसकर्मियों का डीए, वेतन विसंगति, साप्ताहिक अवकाश आदि मांगे हैं, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। इससे पुलिसकर्मियों में खासी नाराजगी है।

सुबह से जारी थी धरपकड़
पुलिस आंदोलन को सफल बनाने धमतरी, सुकमा, गरियाबंद, दंतेवाड़ा आदि जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पुलिस मुख्यालय घेरने निकले थे। इसकी भनक लगते ही रायपुर पुलिस ने सभी प्रमुख मार्गों पर टीम तैनात कर दी थी। और धरपकड़ शुरू कर दिया था। देर रात तक सभी को सप्रे शाला में रखा गया था।

Home / Raipur / नक्सली इलाके में तैनात पुलिस वालों को कम वेतन, सुविधाओं का अभाव, विरोध में परिवार पहुंचा पीएचक्यू घेरने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो