scriptपुलिस भर्ती : आरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 28 से | Police recruitment: physical efficiency test of constables now from 28 | Patrika News
रायपुर

पुलिस भर्ती : आरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 28 से

 
Chhattisgarh Police Recruitment :यह परीक्षा पहले 25 जनवरी से 26 फरवरी तक होनी थी, लेकिन गणतंत्र दिवस के आयोजन को देखते हुए इसे 3 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

रायपुरJan 21, 2021 / 08:56 pm

CG Desk

cg_police.jpg
रायपुर. आरक्षक (जी.डी.) संवर्ग के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी से१५ फरवरी तक सभी संभागों में होगी। 2259 रिक्त पदों के लिए पात्रता रखने वाले 48278 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रोल नंबरवार शेड्यूल जारी किया गया है। बता दें कि यह परीक्षा पहले 25 जनवरी से 26 फरवरी तक होनी थी, लेकिन गणतंत्र दिवस के आयोजन को देखते हुए इसे 3 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
यह परीक्षा रायपुर में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा, बिलासपुर में सकरी स्थित दूसरी वाहिनी छसबल, बस्तर के कंगोली स्थित पांचवीं वाहिनी छसबल, अंबिकापुर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड और दुर्ग स्थित भिलाई के पहली एवं सातवीं वाहिनी छसबल में होगी। अभ्यर्थी २२ जनवरी को सुबह 10.30 बजे से अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट सीसीपुलिस डाट जीओवी डाट इन से डाउनलोड कर सकते हैं।

Home / Raipur / पुलिस भर्ती : आरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 28 से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो