scriptसाइबर सेल में अब रहेंगे केवल टेक्नीकल स्टॉफ, SSP ने 23 का थानों में किया ट्रांसफर | Police transfers: Major transfer in cyber cell of Raipur Police | Patrika News
रायपुर

साइबर सेल में अब रहेंगे केवल टेक्नीकल स्टॉफ, SSP ने 23 का थानों में किया ट्रांसफर

Police transfers: रायपुर साइबर सेल में अब केवल टेक्नीकल स्टॉफ रहेंगे। बाकी जवानों को थानों में ट्रांसफर कर दिया गया है।

रायपुरJul 28, 2019 / 07:24 pm

Ashish Gupta

Transfer News

Transfer News

रायपुर. Police Transfers: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर साइबर सेल में अब केवल टेक्नीकल स्टॉफ रहेंगे। बाकी जवानों को थानों में ट्रांसफर कर दिया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश भर के साइबर सेल को भंग करने का आदेश दिया था।

अगर सस्ते में चाहिए चावल, चीनी और केरोसिन तेल तो राशन कार्ड से पहले बनवाए ये कार्ड

इसके बाद रविवार को एसएसपी आरिफ शेख ने साइबर सेल को भंग कर दिया। साथ ही इसमें तैनात 23 नॉन टेक्नीकल पुलिस जवानों को अलग-अलग थानों में पदस्थ कर दिया गया है। ज्यादातर जवानों को गुढिय़ारी, गंज और पंडरी थाने में पदस्थ किया गया है। जिनका ट्रांसफर हुआ है, उनमें एक एएसआई, 8 हेड कांस्टेबल और 14 आरक्षक हैं।

12वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, एक इंटरव्यू पर मिलेगी ये जॉब

नए साइबर सेल में ये रहेंगे
जिले में पुराने साइबर सेल को भंग करके नया साइबर सेल गठित किया गया है। इनमें आरक्षक सुरेश देशमुख, बसंती मौर्य, बसंती देवांगन, टेकसिंह मोहले, घनश्याम साहू शामिल हैं। सभी को टेक्नीकल स्टॉफ के तहत पदस्थ किया गया है।

बीच सड़क पर ड्राइवर ने की एेसी हरकत, भड़क उठी महिला ने चप्पलों से पीटा, देखिए वीडियो

फिर लगा वसूली का आरोपी
उल्लेखनीय है कि डीजीपी ने पद संभालते ही राज्य में चल रही क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया था। इसके बाद सभी जिलों में चोरीछिपे साइबर सेल का गठन कर दिया गया। साइबर क्राइम की जांच की आड़ में क्राइम ब्रांच की तरह ही काम करने लगे थे। इससे डीजीपी के पास शिकायतें पहुंचनी लगी थी। इसके बाद डीजीपी ने साइबर सेल को भी बंद करा दिया।Police Transfers

Home / Raipur / साइबर सेल में अब रहेंगे केवल टेक्नीकल स्टॉफ, SSP ने 23 का थानों में किया ट्रांसफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो