scriptदूल्हा बोला,पैसे नहीं मिले तो कैसे होगा ब्याह | Groom said, Who would have found Rupis marriage | Patrika News

दूल्हा बोला,पैसे नहीं मिले तो कैसे होगा ब्याह

locationरायपुरPublished: Nov 23, 2016 12:35:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से शादी समारोह के लिए नई करेंसी उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश के बावजूद राहत नहीं मिल रही है। शादी की रस्म शुरू होने एवं नई करेंसी नहीं मिलने पर मंगलवार सुबह एक दूल्हा खुद ही बैंक पहुंच गया।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से शादी समारोह के लिए नई करेंसी उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश के बावजूद राहत नहीं मिल रही है। शादी की रस्म शुरू होने एवं नई करेंसी नहीं मिलने पर मंगलवार सुबह एक दूल्हा खुद ही बैंक पहुंच गया।
 दूल्हे ने पहचान-पत्र व बैंक डायरी सहित दस्तावेज लेकर बैंक प्रशासन से नई करेंसी उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

केंद्रीय बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई की शाखा में पहुंचे शहर के भोपों का बाड़ा निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी है लेकिन बैंक से रुपए नहीं मिल रहे हैं। वह परिजन के साथ बैंक पहुंचा। शहर में कई लोग घर में शादी समारोह के होने के बावजूद बैंकों से रुपए नहीं मिलने की शिकायत करते नजर आए। 
एटीएम दे रहे दगा 

बैंक के बाहर विधिक सेवा की ओर से हेल्प डेस्क लगाकर आमजन की परेशानियों का समाधान किया। कई महिलाओं के रुपए निकालने, जमा कराने के लिए रसीदें भरी।संकट में दगा दे रहे एटीएमशहर के अस्पताल एवं सघन आबादी क्षेत्रों में स्थित एटीएम संकट के समय दगा दे रहे हैं। संबंधित बैंक प्रशासन/एजेन्सी की ओर से इनमें नोट नहीं डालने के चलते यह नाकारा साबित हो रहे हैं। जेएलएन अस्पताल के पास बजरंगगढ़ चौराहे पर एसबीबीजे के एटीएम में पिछले सात-आठ दिन से तकनीकी कारणों/रुपए की कमी से लोग परेशान हो रहे हैं।
 सीधी मॉनिटरिंग 

वैशालीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी पिछले कई दिनों से ठप सा है। आरबीआई करेगी सीधी मॉनिटरिंगलीड बैंक मैनेजर आर.के. जांगिड़ ने बताया कि अब जिले में आरबीआई की ओर से सीधी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें जिला कलक्टर की देखरेख में काम होगा।
 अब नोट सप्लाई करने वाली एजेन्सी व एटीएम, बैंकों में नई करेंसी की सप्लाई आदि की देखरेख आरबीआई करेगी। इससे समानान्तर रूप से बैंकों में रुपए सप्लाई होंगे। शहर के साथ जिलेभर की बैंकों में जरूरत के अनुसार करेंसी की सप्लाई होगी। ताकि कोई बैंक/ एटीएम वंचित नहीं रहे। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो