scriptPreparations to extend Barnavapara Sanctuary to Sonakhan | वन्यप्राणियों की बहार, बारनवापारा अभयारण्य को सोनाखान तक बढ़ाने की तैयारी | Patrika News

वन्यप्राणियों की बहार, बारनवापारा अभयारण्य को सोनाखान तक बढ़ाने की तैयारी

locationरायपुरPublished: Jan 19, 2020 01:27:47 am

Submitted by:

Dhal Singh

छत्तीसगढ़ के बारनवापारा अभ्यारण्य का जंगल सोनाखान तक बढ़ाने की तैयारी वन विभाग कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने के लिए अधिकारी जुटे है। एरिया बढ़ाने के पीछे वन्य जीवों की लगातार बढ़ रही संख्या को बताया गया है।

वन्यप्राणियों की बहार, बारनवापारा अभयारण्य को सोनाखान तक बढ़ाने की तैयारी
बारनवापारा अभयारण्य
रायपुर. बारनवापारा अभयारण्य के वनपरिक्षेत्र को सोनाखान तक बढ़ाने की तैयारी चल रही है। वन विभाग के अधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हुए है। जमीन चिन्हाकित करने के बाद जल्दी ही इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इसकी स्वीकृति मिलते ही अभयारण्य की सीमा को बढ़ाया जाएगा। बता दें कि बलौदाबाजार जिला स्थित वन्यजीव अभयारण्य 245 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे 1972 में वन्यजीव अधिनियम के तहत अभयारण्य घोषित किया गया था। यहां 265 से 400 मीटर तक का समतल और पहाड़ी क्षेत्र फैला हुआ है। जंगलों के लगातार हो रहे विस्तार को देखते हुए पिछले काफी समय से इसकी कवायद भी चल रही है। वन विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक के कुमकी हाथी, दिल्ली से काला हिरण और अब असम से वन भैंसा को लाने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार से इसकी अनुमति भी मिल चुकी है। इसकी लगातार बढ़ रही वन्य जीवों की अधिकता को देखते हुए इसका क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.