scriptPMUY: एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए कैसे पाएं पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गैस सब्सिडी | Price of LPG gas cylinder increase get gas subsidy under PMUY | Patrika News
रायपुर

PMUY: एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए कैसे पाएं पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गैस सब्सिडी

एलपीजी गैस के सिलेंडर की कीमत गुरुवार को 3.50 रुपये बढ़ा दी गई। जानिए पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाएं कैसे रसोई गैस सब्सिडी प्राप्त कर सकतीं है।

रायपुरMay 23, 2022 / 05:37 pm

CG Desk

indane_lpg_cylinders_.jpg

LPG gas cylinders:

रायपुर. हमारे देश में आज भी कई घर ऐसे हैं जिनके पास रसोई गैस उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण घर की महिलाओं को खासतौर पर बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ 1 मई 2016 को किया । इस योजना के माध्यम से देश की एपीएल, बीपीएल तथा राशन कार्ड धारक महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध करवाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी BPL तथा APL राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को 1600 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा केंद्र सरकार देश के सभी गरीब एपीएल तथा बीपीएल परिवारों को LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना भारत सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए लाभार्थी महिलाओं की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकती है।

सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। बता दें कि सरकार के इस ऐलान के बाद देश की करीब 9 करोड़ महिलाओं को इसकी सीधा फायदा मिलेगा।

ये सब्सिडी सिर्फ 12 सिलेंडरों तक ही दी जाएगी। गौरतलब है कि भोजन पकाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस के सिलेंडर की कीमत गुरुवार को 3.50 रुपये बढ़ा दी गई थी। इस महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए।

योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक पात्रता
इनमें से किसी भी मापदंड को पूरा करने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं:
1. सभी लोग जो SECC 2011 के अंतर्गत लिस्टेड है
2. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सभी एससी / एसटी परिवारों के लोग
3. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग
4. अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लोग।
5. वनवासी
6. OBC वर्ग के नागरिक
7. द्वीप में रहने वाले नागरिक
8. नदी किनारे रहने वाले

अन्य नियम
1. आवेदक द्वारा दी गयी सभी जानकारी को एसईसीसी – 2011 डेटा के साथ मिलाया जाता है तथा उसके पश्चात ही यह निर्णय लिया जाएगा की आवेदक योजना का पात्र है या नहीं ।
2. आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
3. आवेदक बीपीएल परिवार से सम्बन्ध रखने वाली महिला ही होनी चाहिए, पुरुष इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते ।
4. आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले से ही कोई भी एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए ।
5. आवेदक के पास बीपीएल प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड का होना आवश्यक है ।
6. आवेदक द्वारा आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी ठीक होनी चाहिए।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
-आधार कार्ड
-बैंक पासबुक की कॉपी
-पासपोर्ट साइज फोटो
-मोबाइल नंबर
-राशन कार्ड
-बीपीएल कार्ड

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
जो आवेदक योजना का आवेदन करना चाहते है और इससे मिलने वाला लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें हम योजना का आवेदन करने की आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

1. सर्वप्रथम आवेदक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट (www.pmuy.gov.in) पर जाएं।
2. यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
3. होम पेज पर आपको डाउनलोड फॉर्म के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
5. यहाँ आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म पर क्लिक करना है।
6. क्लिक करते ही फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।
7. अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: आवेदक का नाम, जन्मतिथि, स्थान आदि को भर दें।
8. इसके बाद फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को इसके साथ अटैच कर दें।
9. सभी जानकारी भरने के बाद आप फॉर्म को एलपीजी सेंटर में जमा करवा दें। (आवेदक चाहे तो योजना का फॉर्म एलपीजी केंद्र से भी प्राप्त कर सकते है)
10. इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा और आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

Home / Raipur / PMUY: एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए कैसे पाएं पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गैस सब्सिडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो