सर्व ब्राह्मण समाज के क्षेत्रीय सम्मेलन में जमीन का रखा प्रस्ताव
समाज का सामाजिक सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

रायपुर. अमलेश्वर महादेव घाट परिक्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज का सामाजिक सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू थे। प्रथम सत्र में भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर सभी ने आपस सद्भाव के साथ उत्सव मनाया। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सामने जमीन उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष ललित मिश्रा ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच नंदनी पठारी, सरपंच मिथिलेश चौबे, पंच हिमांशु शर्मा, धनेश यादव व धर्मेंद्र साहू उपस्थित थे। जऩ प्रतिनिधियों का जऩ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान पश्चात समाज हित में उपस्थित विप्रजनों ने विचार-विमर्श कर अमलेेश्वर में सामाजिक भवन के लिए जमीन आवंटित करने के लिए प्रस्ताव रखा। प्रांताध्यक्ष मिश्रा ने समाज की ओर से धन्यवाद दिया। महादेव घाट परिक्षेत्र अध्यक्ष मोहित शर्मा, महिला अध्यक्ष रत्ना शर्मा, कार्यक्रम संयोजक गणेश शर्मा, पीआरटी कॉलोनी अध्यक्ष दिलीप तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भूपेंद्र मिश्रा, प्रदेश पदाधिकारी-संगठन सचिव पं. ऋषि तिवारी, गिरीश दुबे, राहुल राज शर्मा, नीतीश शुक्ला, रमेश ठाकुर, नारायण शर्मा, जवाहरलाल शर्मा, विकास ठाकुर, पं. कमलेश मिश्रा ने भी संबोधित किया।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज