मेन लाइन पर चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन, त्यौहार में लंबी वेटिंग से यात्रियों को मिलेगी राहत
दिवाली, छठपूजा फिर शादी-विवाह के मुहूर्त (Festive season) होने के कारण लगातार वेटिंग सूची बढ़ने से अब रेलवे पूजा स्पेशल (Puja Special Train) चलाने के साथ ही दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन को 31 दिसंबर तक चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है।

रायपुर. इस महीने दिवाली, छठपूजा फिर शादी-विवाह के मुहूर्त (Festive season) होने के कारण लगातार वेटिंग सूची बढ़ने से अब रेलवे पूजा स्पेशल (Puja Special Train) चलाने के साथ ही दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन को 31 दिसंबर तक चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे पहले केवल 6 नवंबर चलाना तय किया था।
पूजा स्पेशल ट्रेन मुख्य रेललाइन पर चलेंगी। जो गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा के रास्ते चलेगी। जैसे हैदराबाद से रक्सौल के बीच गाड़ी संख्या 07003-07004 हैदराबाद से 16 नवम्बर को एवं रक्सौल से 21 नवम्बर को चलेगी। इस गाड़ी में 2 एसी थ्री, 1 एसी टूटायर, 1 एसी फस्ट कम एसी टू टायर, 13 स्लीपर, 2 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
काचीगुड़ा-सहरसा : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, रायपुर और बिलासपुर होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 07011 काचीगुड़ा-सहरसा स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा 7 नवम्बर को मिलने जा रही है। इस गाड़ी में 18 स्लीपर,4 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे। हैदराबाद -दरभंगा के बीच : साप्ताहिक हैदराबाद- दरभंगा के ट्रेन के अलावा एक पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलेगी, ताकि यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो सके। गाड़ी संख्या 07009-07010 हैदराबाद से 11 नवम्बर को एवं दरभंगा से 15 नवम्बर को चलेगी। इसमें 2 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 1 एसी फर्स्ट कम एसी टू टायर, 13 स्लीपर,2 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
अंबिकापुर ट्रेन का विस्तार
रेलवे अभी दो दिन पहले दुर्ग अम्बिकापुर स्पेशल ट्रेन को 6 नवंबर तक चलाने का आदेश जारी किया था, जिसे त्योहारी सीजन को देखते हुए अब 31 दिसंबर तक चलाना तय किया है। इसके साथ ही रिजर्वेशन टिकट बनने लगा है। टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज