scriptगर्डर लांचिंग करने रेलवे लेगा दो दिनों का ब्लॉक, इस दौरान इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर | Railway 2 days block for Girder launching in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

गर्डर लांचिंग करने रेलवे लेगा दो दिनों का ब्लॉक, इस दौरान इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर

भिलाई और दुर्ग के बीच लेवल क्रासिंग पर बनाए जा रहे रोड ओवर ब्रिज पर गर्डर लांचिंग का काम किया जाना है

रायपुरNov 15, 2018 / 12:19 pm

Deepak Sahu

CGNews

गर्डर लांचिंग करने रेलवे लेगा दो दिनों का ब्लॉक, इस दौरान इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर

रायपुर. ओवरब्रिज पर गर्डर लांचिंग काम के कारण 15 और 16 नवम्बर को भिलाई और दुर्ग के बीच चलने वाली कई गाडिय़ों को रद्द किया जा रहा है। और कई गाडिय़ों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई और दुर्ग के बीच लेवल क्रासिंग पर बनाए जा रहे रोड ओवर ब्रिज पर गर्डर लांचिंग का काम किया जाना है। जिसके लिए रेलवे दो दिनों का ब्लॉक लेगा। इस ब्लॉक के दौरान रद्द होने और समय में परिवर्तन वाली गाडिय़ों की सूची इस प्रकार है।
1. 15 नवम्बर को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर – इतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त कर दिया जाएगा। 16 नवंबर को यह गाड़ी बिलासपुर से 58112 इतवारी- टाटानगर पैसेंजर बनकर होगी। इसके साथ ही 15 नवम्बर को इतवारी से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर पैसेंजर गाड़ी भी रद्द रहेगी।
2. दुर्ग से दिनांक 15 नवंबर,2018 को छूटने वाली 68726 दुर्ग-रायपुर मेमू रद्द रहेगी ।

3. रायपुर से दिनांक 15 नवंबर, 2018 को छूटने वाली 68729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।

4. दिनांक 16 नवंबर, 2018 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़ – रायपुर मेमू रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 16 नवंबर, 2018 को रायपुर से छूटने वाली 68701 रायपुर – दुर्ग मेमू रद्द रहेगी ।

6. दिनांक 16 नवंबर, 2018 को दुर्ग से छूटने वाली 68702 दुर्ग-रायपुर मेमू रद्द रहेगी ।
7. दिनांक 16 नवंबर, 2018 को 68 710 डोंगरगढ़ -रायपुर मेमू को दुर्ग में समाप्त किया जाएगा ।

8. यात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 16 नवंबर, 2018 को 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस दुर्ग एवं बिलासपुर के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी ।
9. यात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 16 नवंबर, 2018 को 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रायपुर एवं दुर्ग के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी ।

Home / Raipur / गर्डर लांचिंग करने रेलवे लेगा दो दिनों का ब्लॉक, इस दौरान इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो