scriptअभी-अभी जारी हुआ बड़ा मेगा ब्लॉक, ये 14 ट्रेनें रद्द, 7 दिनों तक यात्रियों को होगी मुसीबत | Railway Mega Block in chhattisgarh: 14 trains cancelled till 7 days | Patrika News
रायपुर

अभी-अभी जारी हुआ बड़ा मेगा ब्लॉक, ये 14 ट्रेनें रद्द, 7 दिनों तक यात्रियों को होगी मुसीबत

SECR Chhattisgarh: बिलासपुर के यात्रियों को हापा एक्सप्रेस में सफर करने के लिए रायपुर स्टेशन (Mega Block in chhattisgarh) आना होगा

रायपुरOct 12, 2019 / 09:38 pm

चंदू निर्मलकर

अभी-अभी जारी हुआ बड़ा मेगा ब्लॉक, ये 14 ट्रेनें रद्द, 7 दिनों तक यात्रियों को होगी मुसीबत

अभी-अभी जारी हुआ बड़ा मेगा ब्लॉक, ये 14 ट्रेनें रद्द, 7 दिनों तक यात्रियों को होगी मुसीबत

रायपुर. रायपुर रेल मंडल के हथबंद स्टेशन में मेगा ब्लॉक (Many train cancel) के कारण 13 से 20 अक्टूबर तक रायपुर से बिलासपुर के बीच रेल यात्रायात पूरी तरह से मुसीबत भरा (Railway Mega Block) होने जा रहा है। इस दौरान 14 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। दुर्ग से चलने वाली साउथ बिहार और सारनाथ जैसी ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को बिलासपुर स्टेशन पहुंचना होगा। जबकि (Raipur Railway) बिलासपुर के यात्रियों को हापा एक्सप्रेस में सफर करने के लिए रायपुर स्टेशन आना होगा।
अभी-अभी जारी हुआ बड़ा मेगा ब्लॉक, ये 14 ट्रेनें रद्द, 7 दिनों तक यात्रियों को होगी मुसीबत

रायपुर से चलने वाली एकमात्र गरीब रथ और अम्बिकापुर एक्सप्रेस में यदि सफर करना है तो उसलापुर स्टेशन में ये ट्रेनें मिलेंगी। हथबंद स्टेशन में मेगा ब्लाक रविवार से लागू होने जा रहा है। इस स्टेशन में रेलवे प्रशासन लूप लांग लाइन और इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य कराने जा रहा है। इस वजह से 14 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई, जिनमें सबसे अधिक लोकल गाडिय़ां हैं। ऐसी स्थिति में पहले से ही फुल चल रही एक्सप्रेस ही रायपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से रायपुर के यात्रियों के लिए सहारा बनेंगी, क्योंकि रेलवे ने छत्तीसगढ़, गोंडवाना, लिंक एक्सप्रेस, गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस को पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों से पहुंचना होगा बिलासपुर

रेल परिचालन के अनुसार दुर्ग से चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस एक सप्ताह तक बिलासपुर से चलेगी। रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को इस ट्रेन को पकडऩे के लिए सुबह 7.30 बजे लिंक एक्सप्रेस से बिलासपुर जाना पड़ेगा। इसी तरह रायपुर से चलने वाली गरीब रथ उसलापुर स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन को पकडऩे के लिए रायपुर-बिलासपुर लोकल ट्रेन से पहले बिलासपुर फिर वहां से उसलापुर स्टेशन के लिए सफर करना होगा। सारनाथ एक्सप्रेस के लिए अमरकंटक या नवतनवा एक्सप्रेस ही कनेक्टिविटी वाली ट्रेन यात्रियों का सहारा बनेगी।

Home / Raipur / अभी-अभी जारी हुआ बड़ा मेगा ब्लॉक, ये 14 ट्रेनें रद्द, 7 दिनों तक यात्रियों को होगी मुसीबत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो