scriptरायपुर : अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग, कानून-व्यवस्था, जन सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा | Raipur: Additional Chief Secretary Subrata Sahu reviewed video confere | Patrika News
रायपुर

रायपुर : अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग, कानून-व्यवस्था, जन सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा

उन्होंने औद्योगिक संस्थानों में छोटे-छोटे समूहों में कर्मचारियों को आने-जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाने कहा।

रायपुरMar 28, 2020 / 12:38 am

Shiv Singh

रायपुर : अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग, कानून-व्यवस्था, जन सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा

रायपुर : अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग, कानून-व्यवस्था, जन सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा

रायपुर. अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर कोविड-19 का संक्रमण रोकने किए गए लॉक-डाउन के दौरान कानून-व्यवस्था और जन सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने सभी जिलों में की गई व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने लॉक-डाउन के दौरान लोगों की सुविधा का ध्यान रखने और शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जरूरी सुविधाओं का संचालन जारी रखने कहा। विभिन्न विभागों के सचिवों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपने-अपने विभागों से संबंधित निर्देशों और सेवाओं के बारे में मैदानी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव साहू ने सभी नगरीय निकायों में साफ-सफाई की व्यवस्था को और पुख्ता करने कहा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को दस्ताने और मास्क उपलब्ध कराने के साथ ही कार्य के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. ने बताया कि बायो-मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा पंजीकृत एजेंसियों के माध्यम से मानकों के अनुरूप कराया जाना है। अपर मुख्य सचिव ने लॉक-डाउन के दौरान संचालन की अनुमति वाले उद्योगों में कर्मचारियों से अलग-अलग पालियों में काम करवाने कहा।
ये रहे उपस्थित
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, खनिज विभाग के सचिव अन्बलगन पी., आबकारी विभाग के सचिव निरंजन दास, स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त भुवनेश यादव, संचालक नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, मार्कफेड की प्रबंध संचालक शम्मी आबिदी, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता और जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो