scriptभाठागांव में डेढ एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करअवैध मुरम रोड को हटवाया | raipur bhatagaon me avaidh plating par nigam ki karvai | Patrika News
रायपुर

भाठागांव में डेढ एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करअवैध मुरम रोड को हटवाया

– चंगोराभाठा में शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त किया। रायपुरा में लगभग 8000 वर्गफ ीट नजूल भूमि कब्जा मुक्त की ।

रायपुरJan 25, 2020 / 07:55 pm

santram sahu

भाठागांव में डेढ एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करअवैध मुरम रोड को हटवाया

bhatagaon me avaidh plating par mnagar nigam ne karvai ki ,bhatagaon me avaidh plating par mnagar nigam ne karvai ki ,bhatagaon me avaidh plating par mnagar nigam ne karvai ki

रायपुर.

निगम के अमले ने शनिवार को अवैध प्लाटिंग, कब्जे पर कार्रवाई की। जोन छह के अमले ने भाठागांव में लगभग डेढ़ एकड़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाकर अवैध मुरम रोड को हटवाया। इसी तरह जोन पांच के अमले ने चंगोरा भाठा में शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से कराया। रायपुरा में लगभग ८ हजार वर्गफीट नजूल भूमि को कब्जे से मुक्त कराई। जानकारी के अनुसार जोन 6 के तहत आने वाले भाठागांव में अभियान चलाकर लगभग डेढ़ एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई गई। अवैध प्लाटिंग के लिए बनाई गई अवैध मुरम रोड को थ्रीडी से कटवाया गया। अवैध प्लाटिंग को रोकने की कार्रवाई के बाद तहसीलदार रायपुर को निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग द्वारा पत्र लिखा जा रहा है एवं भूमि स्वामी की जानकारी मिलते ही अधिनियम के तहत भूमि स्वामी पर कड़ी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। इसी प्रकार निगम जोन 5 नगर निवेश विभाग ने अभियान चलाया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान जानकारी सही मिलने पर रायपुरा इंद्रप्रस्थ योजना क्षेत्र के पीछे लगभग 8000 वर्गफ ीट शासकीय नजूल भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बांस बल्ली लगाकर किए जा रहे अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई। चंगोराभाठा क्षेत्र में भी शासकीय भूमि पर नियम विपरीत बिना अनुमति निर्माण किए जाने की तैयारी की जानकारी मिलते ही शासकीय नजूल भूमि पर उक्त अवैध निर्माण हटाकर वहां भूमि के शासकीय होने संबंधी बोर्ड जनहित में शासन के अधिनियम के तहत स्थल पर लगवाकर शासकीय नजूल भूमि को प्रस्ताव अनुसार पर्यावरण सुधार एवं योजना के लिए संरक्षित करने कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई।

Home / Raipur / भाठागांव में डेढ एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करअवैध मुरम रोड को हटवाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो