scriptखारुन रिवर फ्रंट स्कीम : किसानों ने खोला मोर्चा, कहा एक इंच नहीं देंगे जमीन | raipur : Farmers opened the morcha against kharun river scheme | Patrika News
रायपुर

खारुन रिवर फ्रंट स्कीम : किसानों ने खोला मोर्चा, कहा एक इंच नहीं देंगे जमीन

सैकड़ों की संख्या में जुटे तीन गांव के किसानों ने प्रोजेक्ट के लिए एक इंच जमीन देने से इंकार कर दिया…

रायपुरJan 12, 2016 / 06:37 pm

सूरज राजपूत

riverfront scheme

Kharun riverfront scheme

रायपुर. खारुन रिवर फ्रंट योजना को लेकर आज किसानों ने रैली निकालकर विरोध किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे तीन गांव के किसानों ने प्रोजेक्ट के लिए एक इंच जमीन देने से इंकार कर दिया। किसानों ने प्रोजेक्ट को किसान विरोध प्रोजेक्ट बताया है।

गौरतलब है रायपुर विकास प्राधिकरण ने साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर खारुन रिवर फ्रंट योजना के लिए दोनों तरफ की 300-300 मीटर जमीन की नाप-जोख की जा रही है। जिसकी भनक किसानों को नहीं थी।

पत्रिका टीम ने सबसे पहले इस खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद किसान इस योजना का विरोध कर रहे थे। ग्राम पंचायत खुड़मुड़ा, भोथली, घुघवा में एक बैठक हुई थी।

जिसमें गांव के सरपंच, पंच, ग्राम सभा सदस्य और ग्रामवासी किसान शामिल हुए थे। बैठक में तीनों ग्राम पंचायतों ने एकमत होकर प्रोजेक्ट के विरोध में आंदोलन करने की योजना बनाई थी। वहीं, इसके लिए एक इंच जमीन भी नहीं देने का प्रस्ताव पारित किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो