scriptपोस्ट की यह फोटो तो ट्विटर पर ट्रॉल हुए कैफ, पूछा – सांस लेना हराम है या नहीं? | Raipur News: Md Kaif feels throttled after being trolled in Twitter for posting photo playing chess with son | Patrika News

पोस्ट की यह फोटो तो ट्विटर पर ट्रॉल हुए कैफ, पूछा – सांस लेना हराम है या नहीं?

locationरायपुरPublished: Jul 29, 2017 08:34:00 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

कभी सूर्य नमस्कार तो कभी कुलभूषण जाधव को लेकर कैफ सोशल मीडिया पर ट्रोल
हो चुके हैं। मोहम्मद कैफ के पीछे एक बार फिर से ट्रोलर्स पड़ गए हैं।

Kaif trolled in Twitter

Kaif trolled in Twitter

अनुपम राजीव राजवैद्य/रायपुर. छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ ट्विटर पर बहुत सक्रिय हैं। कभी सूर्य नमस्कार तो कभी कुलभूषण जाधव को लेकर कैफ सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं। मोहम्मद कैफ के पीछे एक बार फिर से ट्रोलर्स पड़ गए हैं।

शतरंज के खिलाड़ी

टीम छत्तीसगढ़ के कप्तान कैफ ने 27 जुलाई को एक फोटो शेयर किया। इसमें वे अपने बेटे के शाथ शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर कैफ ने लिखा, ‘शतरंज के खिलाड़ी #fatherson #kabirtales #instaplay’

शतरंज हराम है…
कैफ के ट्विटर अकाउंट में यह ट्वीट आते ही ट्रोलर्स उनके पीछे पड़ गए और कैफ पर नाराजगी उतारने लगे, कइयों ने तो अपशब्द भी कहे। ट्रोलर्स का कहना था कि ‘शतरंज खेलना इस्लाम में हराम है। यह खेल इस्लाम धर्म के खिलाफ है।’

कैफ का लिया पक्ष
टीम छत्तीसगढ़ के कप्तान कैफ के पक्ष में भी बहुत से लोग आए। एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि ‘चेस हराम है, क्रिकेट हराम है, सोना हराम है, पीना हराम है, जीना हराम है, अच्छा धर्म है।’

मौलाना ने किया कैफ का समर्थन
मोहम्मद कैफ के समर्थन में मौलाना आए और उन्होंने बचाव किया। इमाम साजिद रशीदी ने कहा कि ‘चेस खेलने में कोई बुराई नहीं है, बशर्ते उसमें किसी तरह का जुआ न शामिल हो। जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वो गलत हैं। वो अपने बेटे के साथ खेल रहे हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है।’

कैफ ने दिया जवाब
छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के कप्तान कैफ ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। कैफ ने ट्रोल की खबरों का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया और पूछा कि ‘क्या? ठेकेदार से पूछिए, क्या सांस लेना हराम है या नहीं? कमाल है यार।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो