scriptरायपुर : सरपंच के 114 पदों समेत पंच, जपं और जिपं की 1315 पदों के लिए उप चुनाव की तैयारी , गांवों में सरगर्मी तेज | Raipur: Preparation for by-election for 1315 posts of Panch, Jpan and | Patrika News
रायपुर

रायपुर : सरपंच के 114 पदों समेत पंच, जपं और जिपं की 1315 पदों के लिए उप चुनाव की तैयारी , गांवों में सरगर्मी तेज

लगभग 1315 पदों के लिए उप निर्वाचन किया जाना प्रस्तावित है। इनमें जिला पंचायत सदस्य के लिए एक पद, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 11 पद, सरपंचों के 114 पद और पंचों के 1186 पदों के लिए उप निर्वाचन कराया जाना है।

रायपुरMar 24, 2021 / 07:16 pm

Shiv Singh

रायपुर : सरपंच के 114 पदों समेत पंच, जपं और जिपं की 1315 पदों के लिए उप चुनाव की तैयारी , गांवों में सरगर्मी तेज

रायपुर : सरपंच के 114 पदों समेत पंच, जपं और जिपं की 1315 पदों के लिए उप चुनाव की तैयारी , गांवों में सरगर्मी तेज

रायपुर. छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश की विभिन्न जिलों में रिक्त पंचायत प्रतिनिधियों के पदों के लिए उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप चुनाव 2020 हेतु एक जनवरी 2021 की प्रतिनिर्देश से फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम भी निर्धारित कर दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिक्त जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों के लगभग 1315 पदों के लिए उप निर्वाचन किया जाना प्रस्तावित है। इनमें जिला पंचायत सदस्य के लिए एक पद, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 11 पद, सरपंचों के 114 पद और पंचों के 1186 पदों के लिए उप निर्वाचन कराया जाना है।
गांवों में सरगर्मी तेज
उधर कई ग्राम पंचायतों में सरपंचों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारियां चल रही हैं। इस बाबत सरपंच के विरोधी खेमे के पंचों ने अपने क्षेत्र के एसडीएम को भी पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है। पिछले एक सप्ताह से सबसे अधिक राजनीति राजधानी रायपुर और उसके आसपास के जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही है। इनमें एक ग्राम पंचायत खपरीडीह भी हैं, जहां के सरपंच के खिलाफ उपसरपंच अपने समर्थक पंचों को लामबंद किए हुए है। हालांकि इस पर सरपंच खेमे के लोगों ने भी पंचों के अपहरण जैसे कई आरोप लगाए हैं।

Home / Raipur / रायपुर : सरपंच के 114 पदों समेत पंच, जपं और जिपं की 1315 पदों के लिए उप चुनाव की तैयारी , गांवों में सरगर्मी तेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो