scriptअमलीडीह और अवंति विहार बड़े कोरोना हॉट स्पॉट, 24 क्षेत्रों में अभी 100 से अधिक एक्टिव मरीज | Raipur's Amalidih and Avanti Vihar become Big Corona Hot Spot | Patrika News
रायपुर

अमलीडीह और अवंति विहार बड़े कोरोना हॉट स्पॉट, 24 क्षेत्रों में अभी 100 से अधिक एक्टिव मरीज

बेकाबू महामारी: आज पूरा नगर निगम क्षेत्र कोरोना संक्रमित- 1 से 10 सितंबर तक मिले 4,864 मरीज .- 12000 से अधिक एक्टिव केस रायपुर जिले में .

रायपुरSep 11, 2020 / 11:20 pm

CG Desk

रायपुर. राजधानी रायपुर में 18 मार्च को सिर्फ एक कोरोना संक्रमित मरीज था, मगर आज स्थिति यह है कि संक्रमित मरीजों की संख्या 20,000 के पार और एक्टिव मरीजों की संख्या 12,000 से अधिक जा पहुंची है। हर रोज यह आंकड़ा बढ़ रहा है। अकेले नगर निगम रायपुर क्षेत्र में 4,864 (1 से 10 सितंबर तक) एक्टिव मरीज हैं। बावजूद इसके लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे।
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की एक रिपोर्ट के मुताबिक शहर के 66 क्षेत्रों में 15 से लेकर 321 एक्टिव मरीज हैं। अमलीडीह में सर्वाधिक 321 और अवंति विहार में 293 एक्टिव मरीज हैं। यह वर्तमान में शहर के सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट बने हुए है। वहीं शहर के बीचों-बीच से लेकर आउटर के 24 ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां 100 से अधिक एक्टिव मरीज हैं। इस सूची में आप भी देखें की आपका कोई कॉलोनी या आपका क्षेत्र तो नहीं। अगर है तो सावधानी बरतें। सुरक्षित रहें, खुद भी जागरूक हों और लोगों को भी जागरूक करें ताकि संक्रमण को फैलाव से रोका जा सके। कोरोना पर जीत अब जागरूकता से ही संभव है।
दो हॉट स्पॉट के बारे में जानें-

अमलीडीह- इस क्षेत्र में आने वाली कॉलोनी वल्लभ नगर, देवपुरी, न्यू राजेंद्र नगर और अमलीडीह में मरीज मिले हैं। अवंति विहार- कविता नगर, गायत्री नगर, वीआईपी रोड और अवंति विहार में संक्रमित मरीज हैं।
50 से अधिक मरीज इन क्षेत्रों में-
बैजनाथ पारा, काली नगर पंडरी, संजय नगर, आमापारा, राजा तालाब, बैरन बाजार, हीरापुर, अश्वनीनगर, गंज थाना, सदर बाजार, श्यामनगर, मठपुरैना, बोरियाखुर्द, जनता कॉलोनी, पुलिस लाइन, संतोषीनगर, कचना, पुरानी बस्ती, रायपुरा, समता कॉलोनी रामकुंड, फाफाडीह, काशीराम नगर, राजेंद्र नगर, आंबेडकर अस्पताल के पास, सुंदर नगर, शैलेंद्रनगर-टैगोर नगर।
100 से अधिक मरीज-
लोधीपारा, जेल परिसर, कुशालपुर, लाखेनगर, गुढिय़ारी, चंगोराभाठा, टाटीबंध, कोटा, भाठागांव, प्रोफेसर कॉलोनी, खम्हारडीह, खमतराई, कबीर नगर, सड्डू, मोवा, डगनिया, कटोरा तालाब, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका, अवंति विहार, शंकरनगर, अमलीडीह।

3000 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में-
मरीजों की बढ़ती संख्या और बेड की अनुउपलब्धता को देखते हुए होम आइसोलेशन के नियमों का शिथिल किया गया है। यही वजह है कि अकेले रायपुर जिले में ३ हजार से अधिक कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं। होम आईसोलेशन की मंजूरी सिर्फ उन मरीजों को दी जा रही है जो ए-सिम्पेटैमेटिक (बिना लक्षण वाले) है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि डॉक्टर होम आइसोलेशन वाले मरीजों की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को देंगे। ताकि विभाग के पास पूरी जानकारी रहे।
संक्रमण रोकने के लिए आपकी जिम्मेदारी
बिना काम के घर से न निकलें, न किसी को बाहर जाने दें। बड़े-बुजुर्गों को घर पर ही रहने की सलाह दें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। मेहमानों को कहें कि वे अभी न आएं, अपने घर में सुरक्षित रहें। सर्दी, जुकाम, खांसी होने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लें। मॉस्क लगाकर रहें। सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

Home / Raipur / अमलीडीह और अवंति विहार बड़े कोरोना हॉट स्पॉट, 24 क्षेत्रों में अभी 100 से अधिक एक्टिव मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो