scriptहौसले की हथौड़ी से ठोंकी कीलें तो प्यार के धागों से बना लुभावना भारत | raipur's girl lubhna made golden book world record | Patrika News
रायपुर

हौसले की हथौड़ी से ठोंकी कीलें तो प्यार के धागों से बना लुभावना भारत

रायपुर की लुभना का नाम गोल्डन वल्र्ड बुक रेकॉर्ड में दर्ज, ढाई घण्टे में 4 बाय 4.5 फीट की इस कलाकृति भारत का नक्शा और उसमें नेताजी का चित्र अंकित किया है

रायपुरJan 29, 2022 / 03:02 pm

Tabir Hussain

हौसले की हथौड़ी से ठोंकी कीलें तो प्यार के धागों से बना लुभावना भारत

अंबुजा मॉल में स्ट्रिंग आर्ट के साथ लुभना।

रायपुर। एक्सपेरिमेंट और इनोवेशन का जमाना है। जिसने इन दोनों में जरा भी ध्यान दिया वो भीड़ से अलग नजर आता है। सिटी की लुभना ठाकुर भी ऐसा ही कुछ कर रही हैं। वह कील और धागों (ऊन)के जरिए चेहरे तराश रही हैं। साथ ही होम डेकोरेटिव आयटम्स भी बना रही हैं। वे बताती हैं कि अभी तक मैंने 200 डेकोरेटिव आयटम्स बनाए हैं। 3 पोट्रेट भी। हालांकि यह सब ऑर्डर पर ही बनाती हूँ। इंस्टाग्राम पर पेज भी बनाया है। हॉल ही में लुभना ने एक और उपलब्धि हासिल की है। 26 जनवरी को कील और धागे के जरिए भारत का नक्शा और उसमें नेताजी का चित्र अंकित किया है। ढाई घण्टे में 4 बाय 4.5 फीट की इस कलाकृति के लिए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड में शामिल हुआ है। लुभना ने अम्बुजा मॉल में लाइव बनाया। लुभना कहती हैं, यह कला स्ट्रिंग आर्ट कहलाती है। मैं 4 साल से यह कर रही हूँ। खास बात ये है कि जिस हथौड़ी से मैंने प्लाई में कील ठोंके उसका हैंडल टूटा हुआ है। मेरी मम्मी ने वो हथौड़ी दी है। लुभना जब कील ठोक रही थी हल्की चोट उंगलियों में भी लगी। लेकिन वो दर्द भी मीठा लगने लगा। डंगनिया निवासी 24 साल की लुभना बताती हैं, सबसे पहले मैंने इस आर्ट को मनाली में देखा था। मैंने यूट्यूब पर सर्च किया और सीखा।

कई लोगों से मांगी मदद, तब कर पाई

मुझे इस आर्ट को बनाने में चार अलग-अलग संस्थाओं ने मदद की जिसमें लायन्स क्लब रायपुर शिखर भी है। हालांकि मैंने बहुत से लोगों से सम्पर्क किया था। लुभना बताती हैं कि सजावटी चीजें तो जल्दी बन जाती हैं लेकिन पोट्रेट में वक्त लगता है। इस उपलब्धि पर लुभना कहती है कि मैं इस क्षेत्र में आगे बढऩा चाहती हूं। स्पांसर्स की मदद से मैंने यह रेकॉर्ड बनाया। मेरी कोशिश रहेगी कि नई पीढ़ी को भी सिखाऊं।
हौसले की हथौड़ी से ठोंकी कीलें तो प्यार के धागों से बना लुभावना भारत

Home / Raipur / हौसले की हथौड़ी से ठोंकी कीलें तो प्यार के धागों से बना लुभावना भारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो