scriptरायपुर : वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने अब तक 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन, अब 20 जून तक पंजीयन | Raipur: So far more than 3.50 lakh people have registered online to pa | Patrika News
रायपुर

रायपुर : वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने अब तक 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन, अब 20 जून तक पंजीयन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन का होगा आयोजनप्रतिभागी अब 20जून 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीयनसभी पंजीयनकर्ताओ को मिलिंगे डिजिटल प्रणाम पत्रहर जिले के प्रथम 100 पंजीयनकर्ता को मिलेगी टीशर्ट

रायपुरJun 15, 2021 / 05:51 pm

Shiv Singh

रायपुर : वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने अब तक 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन, अब 20 जून तक पंजीयन

रायपुर : वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने अब तक 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन, अब 20 जून तक पंजीयन

रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर देश-दुनिया में उत्साह बढ़ता जा रहा है। सभी राज्य अपने-अपने स्तर से तैयारियां भी कर रहे हैं और इसमें भाग लेने के लिए लोगों में उत्सुकता भी दिख रही है। हम छत्तीसगढ़ की बात करें तो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मैराथन के लिए अब तक 3 लाख 50 हजार से अधिक लोगों द्वारा इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया गया है। इस मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख 15 जून से बढ़ाकर अब 20 जून 2021 तक कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रतिभागी http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है। लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।
सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट प्रदान किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथनश् में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो/वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हैशटेग#yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना है। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो/वीडियो internationalyogaday2021@gmail-com पर मेल भी कर सकते हैं।

Home / Raipur / रायपुर : वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने अब तक 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन, अब 20 जून तक पंजीयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो