scriptशहर के 32 थानों में ऑनलाइन दर्ज होगी एफआईआर | Raipur: The city will have 32 Police stations online Enter the FIR | Patrika News
रायपुर

शहर के 32 थानों में ऑनलाइन दर्ज होगी एफआईआर

क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम के तहत पेपरलेस वर्किंग
जल्द,  प्रारंभिक कड़ी में 4 थानों में प्रयोग होने के बाद शेष थाने भी
लाइन अप

रायपुरFeb 07, 2016 / 11:55 pm

कंचन ज्वाला

32 Police stations online Enter the FIR

32 Police stations online Enter the FIR

रायपुर. केंद्र की महत्वाकांक्षी सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्र्किंग सिस्टम) योजना राजधानी में आने वाले दो से तीन दिन में लागू हो जाएगी। सिस्टम के लॉगिन होते ही शहर के सभी 32 थाने ऑनलाइन एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे। पहला मौका होगा जब सभी थानों में एफआईआर ऑनलाइन दर्ज होगी। प्रारंभिक कड़ी में 4 थानों में प्रयोग हुआ था।
अब सभी थानों में पुलिस का पेपरलेस वर्र्किंग सिस्टम होगा। बता दें कि ऑनलाइन एफआईआर के लिए जरूरी आपराधिक प्रकरणों के सारे रिकॉर्ड सिस्टम में लोड हो चुके हैं। जिले में पुलिस ने करीब 1 लाख प्रकरणों की कुंडली तैयार की है। सुकमा जिले में कुछ महीने पहले सभी 18 थानों के ऑनलाइन होने के बाद रायपुर पुलिस ने राजधानी के 32 थानों में भी जल्द ऑनलाइन वर्र्किंग होने की बात कही। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत थानों में पीडि़तों की शिकायत सीधे कंप्यूटर में दर्ज होगी। इसके लिए सभी थानों में बिछाए गए नेटवर्र्किंग सिस्टम को री चेक किया गया।
डीएसपी मुख्यालय विभोर सिंह ने ऑनलाइन सिस्टम तैयार होने की जानकारी देते हुए बताया, अब रायपुर जिले में देहात व शहर के थाने एक-दूसरे से ऑनलाइन कनेक्ट हो जाएंगे। आपराधिक मामलों के रिकॉर्ड एक दूसरे को सिस्टम में ही मिल जाएंगे। पेपरलेस वर्र्किंग की कवायद शुरू होने से समय और श्रम दोनों की बचत होगी। दूसरे जिलों की पुलिस ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा सकेगी।
लिंक में थोड़ी परेशानी
सीसीटीएनएस का सर्वर जिस लिंक से जोड़ा गया है, उसे अपडेट किया जा रहा है। तकनीकी रूप से लिंक के गति पकड़ते ही सिस्टम स्वत: अपडेट हो जाएगा। ऑन स्क्रीन एफआईआर का फार्मेट काम करना शुरू कर देगा।
सवा दो लाख मामलों की कुंडली
सीसीटीएनएस सिस्टम में प्रदेशभर से करीब 2 लाख 17 हजार आपराधिक प्रकरणों की कुंडली तैयार हुई है। इसमें अपराधियों के नाम-पते से लेकर प्रकरण के संदर्भ में संक्षिप्त विवरण शामिल हैं। रायपुर जिले में पिछले 3 साल के 25 हजार से ज्यादा प्रकरण अपलोड हैं।
इस तरह की भी जानकारियां
गुम इंसान/फोटो व विवरण
हिस्ट्रीशीटरों का ब्योरा
मर्ग संबंधी जानकारी
डॉक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट
प्रकरणों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो