scriptप्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण,एक दिन में रिकॉर्ड 68 मरीज मिले | Rapidly growing corona infection in state, record 68 patients a day | Patrika News
रायपुर

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण,एक दिन में रिकॉर्ड 68 मरीज मिले

– मुंगेली में दूसरे दिन भी मिले 27, राजनांदगांव में डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर की पत्नी व बच्ची भी संक्रमित- प्रदेश में 5 दिनों में 228 मिले, कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 361 पहुंचा

रायपुरMay 26, 2020 / 11:29 pm

CG Desk

Coronavirus: गुजरात में कोरोना से 24 घंटे में 30 ने दम तोड़ा, अब तक 888 मौतें

Coronavirus: गुजरात में कोरोना से 24 घंटे में 30 ने दम तोड़ा, अब तक 888 मौतें

रायपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस अपनी जड़े मजबूत करता जा रहा रहा है। पिछले पांच दिनों में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा है। विगत पांच दिनों में 228 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। मंगलवार को 9 जिलों से रेकॉर्ड 68 मरीज मिले, जिसमें से अधिकांश मजदूर हैं जो महाराष्ट्र और गुजरात से लौटे हैं। 23 मई को सबसे अधिक 44 मरीज मिले थे। दोपहर से मरीज के मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 361 पहुंच गया है, जिसमें से 77 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
एम्स और बिलासपुर कोविड-19 अस्पताल से शाम को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। दोपहर में राजनांदगांव के 12 तथा बेमेतरा के 2 मरीज पॉजिटिव मिले थे। शााम को एकसाथ 36 मरीज संक्रमित मरीज सामने आए, जिससे आंकडा 50 पहुंच गया। रात 9 बजे तक यह संख्या 68 पहुंच गया। मुंगेली कोरोना मरीजों का गढ़ बनते जा रहा है। दो दिनों में ही यहां पर 57 मरीज मिले हैं। सोमवार को 30 मरीज मिले थे। अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 71 हो गई है। बेमेतरा में 14 मरीज मिले हैं। राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ के 3, हरणसिंगी (डोगरगढ़) से 3, अंबागढ़ चौकी के पिनकापर के 2 व कोसाटोला से एक मरीज शामिल है। कोरोना संक्रमित मरीजों में अपर कलेक्टर के ड्राइवर की पत्नी व बच्ची भी शािमल है। 20 मई को डोरगढ़ निवासी ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा था। ड्राइवर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पत्नी व बच्ची को क्वारंटाइन में रखा गया था।
पांच दिनों का आंकड़ा
22 मई-40

23 मई-44
24 मई-35

25 मई-41
26 मई- 68

प्रदेश में अब तक

कुल कोरोना संक्रमित मरीज- 361
एक्टिव- 282

ठीक हुए- 79

26 मई को मिले मरीज
मुंगेली- 27

बेमेतरा- 13
राजनांदगा- 12

बालोद-6
कांकेर-4

बिलासपुर-2
जशपुर-2

बलरामपुर-1
सूरजपुर-1

जितने मरीज मिले हैं उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाश की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मजदूर और अन्य लोग भी शामिल हैं।
डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, उप संचालक एवं प्रवक्ता, स्वास्थ्य विभाग

Home / Raipur / प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण,एक दिन में रिकॉर्ड 68 मरीज मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो