scriptअनजान बीमारी से ग्रसित रवीना का बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में होगा उपचार | Raveena suffering from unknown disease will be treated at Bal Gopal Ch | Patrika News
रायपुर

अनजान बीमारी से ग्रसित रवीना का बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में होगा उपचार

जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बच्ची के गंभीर बीमारी का परीक्षण किया गया एवं बच्ची के माता एवं पिता का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

रायपुरJun 02, 2021 / 05:32 pm

dharmendra ghidode

अनजान बीमारी से ग्रसित रवीना का बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में होगा उपचार

अनजान बीमारी से ग्रसित रवीना का बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में होगा उपचार

मैनपुर. गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत पंचायत गौरगांव के ग्राम झोलाराव निवासी मोतीराम मरकाम की पत्नी नरेश्वरी बाई की पुत्री कुमारी रवीना उम्र लगभग ढाई माह जिसके शरीर पर काले धब्बे हैं गंभीर बीमारी से पीडि़त है। पत्रिका में ‘ढाई साल की मासूम अनजान बीमारी से ग्रसित, शरीर पर काले-काले जख्मÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। और मासूम को देखने मंगलवार को कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष आरपीएसके टीम ने बच्ची को गरियाबंद लाया गया।
जहां पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बच्ची के गंभीर बीमारी का परीक्षण किया गया एवं बच्ची के माता एवं पिता का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। वहीं चिरायु दल द्वारा चिरायु कार्यक्रम के तहत बच्ची का पूर्ण उपचार हेतु बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर (छग) भेजा गया है। वहीं बच्ची का ईलाज किया जाएगा। बालिका को रायपुर उपचार हेतु ले जाने में आरबीएसके टीम, आयुष विभाग, चिरायु दल का सराहनीय कार्य किया गया है।
अपने जन्म के बाद से बीते ढाई महीने से बच्ची की इस समस्या को लेकर परिजन खासे परेशान हैं। पत्रिका में खबर प्रकाशित होते ही जिले के अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया। बीएमओ के माध्यम से चिरायु दल को पीडि़त बालिका के गांव भेजा और उसे समुचित सुविधाओं के बीच जिला चिकित्सालय गरियाबंद लाया गया। जहां से स्वास्थ्य परीक्षण कर जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश पर बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर आज शाम लगभग 4.30 के आसपास ले जाया गअनजान बीमारी से ग्रसित रवीना का बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में होगा उपचार
मैनपुर. गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत पंचायत गौरगांव के ग्राम झोलाराव निवासी मोतीराम मरकाम की पत्नी नरेश्वरी बाई की पुत्री कुमारी रवीना उम्र लगभग ढाई माह जिसके शरीर पर काले धब्बे हैं गंभीर बीमारी से पीडि़त है। पत्रिका में ‘ढाई साल की मासूम अनजान बीमारी से ग्रसित, शरीर पर काले-काले जख्मÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। और मासूम को देखने मंगलवार को कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष आरपीएसके टीम ने बच्ची को गरियाबंद लाया गया।
जहां पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बच्ची के गंभीर बीमारी का परीक्षण किया गया एवं बच्ची के माता एवं पिता का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। वहीं चिरायु दल द्वारा चिरायु कार्यक्रम के तहत बच्ची का पूर्ण उपचार हेतु बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर (छग) भेजा गया है। वहीं बच्ची का ईलाज किया जाएगा। बालिका को रायपुर उपचार हेतु ले जाने में आरबीएसके टीम, आयुष विभाग, चिरायु दल का सराहनीय कार्य किया गया है।
अपने जन्म के बाद से बीते ढाई महीने से बच्ची की इस समस्या को लेकर परिजन खासे परेशान हैं। पत्रिका में खबर प्रकाशित होते ही जिले के अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया। बीएमओ के माध्यम से चिरायु दल को पीडि़त बालिका के गांव भेजा और उसे समुचित सुविधाओं के बीच जिला चिकित्सालय गरियाबंद लाया गया। जहां से स्वास्थ्य परीक्षण कर जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश पर बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर आज शाम लगभग 4.30 के आसपास ले जाया ग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो