scriptनिकाय चुनाव के दौरान शराब की हुई रिकार्ड बिक्री, रिपोर्ट में हुआ खुलासा | Record sales of liquor during urban body elections in chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

निकाय चुनाव के दौरान शराब की हुई रिकार्ड बिक्री, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वोटिंग से दो दिन पहले तक नगरीय निकाय क्षेत्र में सिर्फ 9 प्रकरण बनाए गए। जबकि जिले के 169 वार्डों की वोटिंग में सभी वार्डों में जमकर शराब बांटी गई।

रायपुरJan 05, 2020 / 09:37 pm

Karunakant Chaubey

निकाय चुनाव के दौरान शराब की हुई रिकार्ड बिक्री, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

निकाय चुनाव के दौरान शराब की हुई रिकार्ड बिक्री, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रायपुर. रायपुर नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को जमकर बांटी गई। यह हम नही कह रहे हैं इसका खुलासा खुद आबकारी विभाग से मिले आंकड़े बता रहे हैं। वोटिंग के 48 घंटे पहले जिले की शराब दुकानें बंद हो गई थी। इस दौरान समान्य दिनों की अपेक्षा दो गुना शराब की बिक्री हुई। वोटिंग के पहले 19 दिसंबर को ६ घंटे की अवधि में 3 करोड़ 85 लाख 3 हजार 250 रुपए की शराब बिकी। जबकि समान्य दिनों में 11 घंटे शराब दुकान खुली रहती है उस दौरान 3 करोड़ 40 लाख की औसत बिक्री होती है।

विदेशी की बिक्री देशी से ज्यादा

देसी शराब कि बिक्री 9 दिसंबर को 1 करोड़ 17 लाख 78 हजार 590 की बिक्री की गई। 17 दिसंबर को 1 करोड़ 67 लाख 40 हजार 440 की बेंची गई। 19 दिसंबर को आधे दिन की शराब खोली गई, जिसमें 1 करोड़ 06 लाख 11 हजार 580 रुपए की देसी शराब बिकी। इसी तरह विदेशी शराब दुकानों में 9 दिसंबर को 2 करोड़ २२ लाख 53 हजार 080 व 17 दिसंबर को 4 करोड़ 69 लाख 55 हजार 150 और 19 दिसंबर को 2 करोड़ 78 लाख 91 हजार 670 बिक्री की गई।

सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, सोमवार को तय होगी नई कीमतें

बिदेशी मदिरा दुकान कादरचौक में समान्य दिनों में 4 लाख 22 हजार की बिक्री होती है। वोटिंग के पहले आधे दिन में 9 लाख 27 हजार 500 की बिक्री हुई। यही हाल भाठागांव अंग्रेजी शराब दुकान में समान्य दिनों में 3 लाख 80 हजार की बिक्री है। 19 दिसंबर को 6 लाख 16 हजार की शराब बिकी। विदेशी शराब दुकान खरोरा में महज छह घंटे में 10 लाख 55 हजार की बिक्री हुई। जबकि समान्य दिन में ५ लाख की बिक्री होती है। इसी तहर माना में भी 5 लाख 70 हजार की शराब बिक्री की गई।

सिर्फ 9 मामले हुए दर्ज

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वोटिंग से दो दिन पहले तक नगरीय निकाय क्षेत्र में सिर्फ 9 प्रकरण बनाए गए। जबकि जिले के 169 वार्डों की वोटिंग में सभी वार्डों में जमकर शराब बांटी गई।
फैक्ट फाइल
9 दिसंबर -17 दिसंबर – 19 दिसंबर को (शाम 5 बजे तक)

Home / Raipur / निकाय चुनाव के दौरान शराब की हुई रिकार्ड बिक्री, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो