scriptइस महीने तीसरी बार बढ़ी रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने की अवधी, अब 28 जून के बाद खुलने के आसार | restaurants, hotel bars and clubs will remain closed till 28th june | Patrika News
रायपुर

इस महीने तीसरी बार बढ़ी रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने की अवधी, अब 28 जून के बाद खुलने के आसार

वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) द्वारा पूर्व में 21 जून तक रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इस अवधि को बढ़ाकर अब 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

रायपुरJun 22, 2020 / 04:52 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी रेस्टोरेंट, होटल बारों और सभी एफ.एल. 4/4 क्लब में स्थित बार रूम एवं स्टॉक रूम तथा क्लब में स्थित मदिरा संग्रहण स्थल को आगामी 28 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) द्वारा पूर्व में 21 जून तक रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इस अवधि को बढ़ाकर अब 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें की रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को इससे पहले 7 जून तक के लिए बंद किया गया था । जून महीने में ये तीसरी बार है जब बंद रखने की अवधी को बढ़ाया जा रहा है क्योंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो