रायपुर

जांच बंद होने से आरा मशीनों में खप रही प्रतिबंधित लकड़ियां, मुखबिर की सूचना के भरोसे वन अफसर

राजधानी के कारोबारी और वन विभाग के सूत्रों की माने तो हर दो दिन की आड़ में बेशकीमती लकडि़यों से भरा ट्रक रायपुर पहुंचता है। प्रतिबंधित लकडि़यां खपाने का बड़ा गिरोह राजधानी समेत अन्य जिलों में सक्रिय है।

रायपुरNov 01, 2020 / 06:32 pm

Karunakant Chaubey

जांच बंद होने से आरा मशीनों में खप रही प्रतिबंधित लकड़ियां, मुखबिर की सूचना के भरोसे वन अफसर

रायपुर. जिले की आरा मिलों में प्रतिबंधित लकडि़यां खपाई जा रही है। वन विभाग की कार्रवाई से इसका खुलासा हुआ है। वन अधिकारियों ने पिछले दिनों राजधानी के टाटीबंध इलाके में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित लकडि़यां जब्त की थी। इतनी लकड़ी रायपुर कैसे पहुंची, इसका खुलासा अब तक नहीं किया है। इसकी वजह अफसरों द्वारा आरा मिलों की जांच नहीं करने और मुखबिर के भरोसे रहना है।

बलात्कार करने वाले प्रेमी को बुरा सपना समझ भूल चुकी थी प्रेमिका, 6 महीने बाद फिर लूट ली आबरू

राजधानी के कारोबारी और वन विभाग के सूत्रों की माने तो हर दो दिन की आड़ में बेशकीमती लकडि़यों से भरा ट्रक रायपुर पहुंचता है। प्रतिबंधित लकडि़यां खपाने का बड़ा गिरोह राजधानी समेत अन्य जिलों में सक्रिय है।

70 से अधिक आरा मिलें

वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो रायपुर जिले में ७० से ८० आरा मिल है। अन्य कामों में व्यस्तता के चलते वन अधिकारी इनकी जांच नहीं कर पाते। इसका फायदा लकड़ी तस्कर उठाते हैं। लगातार शिकायत मिलने पर वन विभाग के अधिकारी अब अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कह रहे है।

जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। अधीनस्थ अधिकारियों को आरा मिलों की जांच करने और आउटर में जांच करने का निर्देश दिया है। प्रतिबंधित लकड़ी को खरीदने वाले और उन्हें बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-बीएस ठाकुर, डीएफओ, रायपुर

ये भी पढ़ें: दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की वजह बना इस्तमाल किया हुआ पानी का बोतल, एक की हालत नाजुक

Home / Raipur / जांच बंद होने से आरा मशीनों में खप रही प्रतिबंधित लकड़ियां, मुखबिर की सूचना के भरोसे वन अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.