scriptकोरोनाकाल में भी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को एकमुश्त मिलेगा एरियर्स, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश | Retiring personnel will get arrears outright in chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

कोरोनाकाल में भी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को एकमुश्त मिलेगा एरियर्स, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

वित्त विभाग के अपर सचिव सतीश पाण्डेय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है शासकीय व्यय में मितव्ययिता के लिए जारी आदेश में पदोन्नति और क्रमोन्नति के बाद एरियर्स राशि के भुगतान को वित्त विभाग के आगामी आदेश तक विलंबित रखा गया है।

रायपुरJul 03, 2020 / 10:40 pm

Karunakant Chaubey

कोरोनाकाल में भी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को एकमुश्त मिलेगा एरियर्स, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

कोरोनाकाल में भी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को एकमुश्त मिलेगा एरियर्स, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर. कोरोना संक्रमण के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए एक राहत वाली खबर यह है कि पदोन्नति व क्रमोन्नति की एरियर्स की राशि एकमुश्त मिलेगी। यह व्यवस्था अधिकारियों और कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु होने पर भी लागू होगी। वित्त विभाग ने इस व्यवस्था को शासकीय व्यय में मितव्ययिता एवं वित्तीय अनुशासन से दूर रखा है।

वित्त विभाग के अपर सचिव सतीश पाण्डेय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है शासकीय व्यय में मितव्ययिता के लिए जारी आदेश में पदोन्नति और क्रमोन्नति के बाद एरियर्स राशि के भुगतान को वित्त विभाग के आगामी आदेश तक विलंबित रखा गया है।

इस बाद यह बात जानकारी में आई कि शासकीय सेवक की सेवानिवृत्त और मृत्यु होने की स्थिति में उनके वेतन के शेष एरियर्स का भुगतान एकमुश्त करने के निर्देश है, लेकिन शासकीय व्यय में मितव्ययिता एवं वित्तीय अनुशासन को लेकर जारी आदेश में इसका कोई जिक्र नहीं है।

इसके बाद वित्त विभाग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम २०१७ के अंतर्गत बकाया वेतन भुगतान के लिए वित्त विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक शासकीय सेवक की सेवानिवृत्त व मृत्यु के प्रकरण में पदोन्नति व क्रमोन्नति के फलस्वरूप देय एरियर्स राशि एकमुश्त नकद रूप में शासकीय सेवक या परिवार जैसी स्थिति हो, किया जाएगा।

Home / Raipur / कोरोनाकाल में भी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को एकमुश्त मिलेगा एरियर्स, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो