scriptचोरों ने शराब दुकान को बनाया निशाना, तिजोरी सहित ले उड़े 27 लाख कैश, जांच में जुटी पुलिस | Rs 27 lakh cash stolen from liquor shop in raipur | Patrika News
रायपुर

चोरों ने शराब दुकान को बनाया निशाना, तिजोरी सहित ले उड़े 27 लाख कैश, जांच में जुटी पुलिस

दुकान का ताला और दरवाजा तोड़कर घुसे चोर, रविवार की रात को दिया घटना को अंजाम,3 दिन की बिक्री की रकम थी तिजोरी में।

रायपुरFeb 03, 2020 / 06:37 pm

CG Desk

चोरों ने शराब दुकान को बनाया निशाना, तिजोरी सहित ले उड़े 27 लाख कैश, जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने शराब दुकान को बनाया निशाना, तिजोरी सहित ले उड़े 27 लाख कैश, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के डूमरतराई स्थित शराब दुकान में चोरो ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है चोरों ने शराब दुकान में रखे करीब 27 लाख लेकर फरार हो गए है। माना पुलिस ने मामले की सूचना के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस संदेह के आधार पर दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। वही पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ लेने का दावा भी किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है चोर शराब दुकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिला हुआ फिर तिजोरी सहित उसमे रखे लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। घटना रविवार रात की है। बताया जा रहा है कि तिजोरी में तीन दिन की बिक्री रकम थी। करीब 27 लाख से अधिक की रकम रखा गया था, जिसे चोर ले उड़े।
चोरों ने शराब दुकान को बनाया निशाना, तिजोरी सहित ले उड़े 27 लाख कैश, जांच में जुटी पुलिस
माना टीआई दुर्गेश रावटे ने बताया कि रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने डूमरतराई स्थित सरकारी शराब दुकान को निशाना बनाकर वहां रखे तिजोरी लेकर फरार हो गए। तिजोरी में करीब साढ़े 27 लाख रुपये था। जिस समय चोरी हुई है उस समय कोई कर्मचारी और न ही कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था। शराब दुकान बंद कर कर्मचारी चले गए थे। संदेह के आधार पर कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

Home / Raipur / चोरों ने शराब दुकान को बनाया निशाना, तिजोरी सहित ले उड़े 27 लाख कैश, जांच में जुटी पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो