मुनाफाखोरी रोकने के लिए नहीं बनी टीम, न हेल्पलाइन नंबर किया जारी
- कोरोना संक्रमण के कारण दुकानों के समय में कटौती
- दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों पर असर

रायपुर. कोरोना संक्रमण के कारण कलेक्टर ने दुकानों के समय में कटौती की है। जिसका असर दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में देखने को मिल रहा है। समय कम होने की वजह से रोजमर्रा की वस्तुओं की दुकानों में भीड़ हो रही है।
अहम बात यह है कि जिला प्रशासन ने अभी तक कीमतों में नियंत्रण के लिए अब तक कोई टीम नहीं बनाई है। बीते साल इसी समय खाद्य एवं उद्यानिकी विभाग की टीम सब्जियों व अन्य वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण के लिए बनाई गई थी। यह टीम डेली उपयोग की वस्तुओं की प्रतिदिन की कीमत तय करती थी। बाकायदा इसकी सूची भी जारी की जाती थी। वर्तमान में इसके लिए न ही टीम बनाई गई है ना ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
बढ़ गए गुटखा, गुड़ाखू की कीमत
लाकडाउन की अफवाह के बाद से ही राजधानी में गुटखा और गुड़ाखू की कीमत में इजाफा हो गया है। पुरानी बस्ती स्थित एक गुटखा माफिया ने प्रतिबंधित तंबाखू युक्त गुटखा का बड़ा स्टॉक मंगवा लिया है। उसके कैलाशपुरी स्थित गोदाम से भारी मात्रा में स्टॉक शहर में डिस्ट्रीब्युट किया जा रहा है। जबकि कई जिलों में कलेक्टरों ने गुटखा, तंबाकू की बिक्री पर रोक लगा रखी है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज