scriptCG Board Exam 2021: सीजी बोर्ड परीक्षा स्थगित होने की अफवाह, माशिमं सचिव ने किया खंडन | Rumor of postponement of CG board exam 2021, Know what is the truth | Patrika News
रायपुर

CG Board Exam 2021: सीजी बोर्ड परीक्षा स्थगित होने की अफवाह, माशिमं सचिव ने किया खंडन

– सचिव बोले भ्रमित ना हो छात्र, समय सारिणी का अवलोकन करे वेबसाइट से- विभागीय जिम्मेदारों ने अफवाहों से बचने के दिए निर्देश- बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी में कोई भी फेरबदल नहीं

रायपुरMar 18, 2021 / 09:05 pm

Ashish Gupta

CG Board Exam

CG Board Exam: छत्तीसगढ़ बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, 15 सितंबर तक भरे जांएंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा फार्म

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच बोर्ड परीक्षा (CG Board Exam 2021) स्थगित होने का मैसेज पिछले दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। वायरल मैसेज का माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के सचिव ने खंडन किया है। माशिमं सचिव प्रो. विजय कुमार गोयल ने पत्रिका से चर्चा के दौरान कहा कि छात्रों व परिजनों को अफवाहों से बचने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, जून तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें डिटेल्स

माशिमं ने अभी तक बोर्ड परीक्षा के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया है। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षा का समय सारणी यथावत है। आगे जब संक्रमण बढ़ेगा, तब तत्काल निर्णय लिया जाएगा। अभी बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वेबसाइट का अवलोकन करे छात्र
माशिमं सचिव ने विद्यार्थियों को अफवाहों से बचने के लिए बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन करने का निर्देश दिया है। सचिव ने बताया, कि जब भी परीक्षा की तिथियों में बदलाव होगा, तब जानकारी तुरंत वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। वाट्सअप मैसेज के चक्कर में ना रहें।

यह भी पढ़ें: अब प्लेटफार्म टिकट लेने के लिए यात्रियों को देना होगा तीन गुना अधिक दाम

बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दे कि कक्षा दसवीं परीक्षा 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होकर 1 मई 2021 को समाप्त होगी और बारहवीं की मुख्य परीक्षा 3 मई 2021 से प्रारंभ होकर 24 मई आखरी परीक्षा है। इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

Home / Raipur / CG Board Exam 2021: सीजी बोर्ड परीक्षा स्थगित होने की अफवाह, माशिमं सचिव ने किया खंडन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो