scriptसरपंचों ने विकास कार्यों के लिए एनआरडीए से मांगी एनओसी | Sarpanches sought NOC from NRDA for development work | Patrika News
रायपुर

सरपंचों ने विकास कार्यों के लिए एनआरडीए से मांगी एनओसी

एनआरडीए के सीईओ अंकित आनंद को मांगों को ज्ञापन सौंपा

रायपुरOct 30, 2020 / 05:14 pm

VIKAS MISHRA

सरपंचों ने विकास कार्यों के लिए एनआरडीए से मांगी एनओसी

सरपंचों ने विकास कार्यों के लिए एनआरडीए से मांगी एनओसी,सरपंचों ने विकास कार्यों के लिए एनआरडीए से मांगी एनओसी,सरपंचों ने विकास कार्यों के लिए एनआरडीए से मांगी एनओसी,सरपंचों ने विकास कार्यों के लिए एनआरडीए से मांगी एनओसी,सरपंचों ने विकास कार्यों के लिए एनआरडीए से मांगी एनओसी

रायपुर. नवा रायपुर स्थित ग्राम पंचायत राखी के व्यावसायिक परिसर में गुरुवार को नवा रायपुर सरपंच संघ की बैठक हुई। सुजीत कुमार घिदौड़े की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद एनआरडीए के सीईओ अंकित आनंद को मांगों को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्रभावित ग्राम पंचायतों को विकास कार्य के लिए 15 दिन के अंदर एनओसी देनेे, नवा रायपुर प्रभावित किसानों की बोनस का बकाया राशि का भुगतान करने, प्रभावित 41 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए फंड, गोठान निर्माण के लिए जमीन, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आदर के साथ कार्यालय में बैठाने एवं अधिकारियों को साथ अनुशासन के साथ व्यवहार करने आदि की मांग की गई। पदाधिकारियों ेन सीईओ से मिलकर 41 गांव एवं सेक्टर 27 व 29 की समस्याओं के विषय मे जानकारी उपलब्ध कर तत्काल समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष योगिता गिरधर पटेल, उपाध्यक्ष राजेश साहू, कोषाध्यक्ष संतोषी ललित यादव, सचिव गौरव ललित शर्मा, मीडिया प्रभारी शशिकला राजेन्द्र टोडर, सलाहकार गायत्री जोइधा साहू, सहदेव कोषरिया, तारणी गोविंद साहू, प्रेमिनचंद्र विजय, पुष्पा भुनेश्वर यादव, येसराम यादव, दौलत टण्डन आदि उपस्थित थे।

Home / Raipur / सरपंचों ने विकास कार्यों के लिए एनआरडीए से मांगी एनओसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो