scriptकड़ाके की ठंड और बारिश के कारण प्रशासन ने बढ़ाई छुट्टियां, अब 6 जनवरी को खुलेंगे स्कूल | School Closed for 2 days because of Cold wave in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

कड़ाके की ठंड और बारिश के कारण प्रशासन ने बढ़ाई छुट्टियां, अब 6 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

रायपुर, जशपुर, महासमुंद, धमतरी, कवर्धा, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव आदि जिलों में 4 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

रायपुरJan 02, 2020 / 10:16 pm

Anupam Rajvaidya

कड़ाके की ठंड और बारिश के कारण प्रशासन ने बढ़ाई छुट्टियां, अब 6 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

कड़ाके की ठंड और बारिश के कारण प्रशासन ने बढ़ाई छुट्टियां, अब 6 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

रायपुर . छत्तीसगढ़ शीत लहर की चपेट में है। कड़ाके की ठंड और बारिश के कारण रायपुर, महासमुंद, धमतरी, कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और जशपुर जिले में सभी स्कूलों में 3 और 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। 5 जनवरी को रविवार है। अब इन जिलों में 6 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

दसवीं-बारहवीं के स्टूडेंट को 75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी, वर्ना नहीं दे पाएंगे एग्जाम
नौवीं-दसवीं की परीक्षाएं यथावत रहेंगी
कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर जिले के समस्त स्कूल जिसमें शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं मदरसा विद्यालयों को बंद करते हुए 3 एवं 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा इन दिनों में संचालित कक्षा नौवीं एवं दसवीं की परीक्षाएं यथावत होंगी।
इसे भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ पीएससी 21 जनवरी तक लेगा इंटरव्यू
कलेक्टरों को एहतियात बरतने को कहा
दुर्ग संभाग के आयुक्त दिलीप वासनीकर ने बताया कि संभाग के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को बेमौसम बारिश व शीतलहर की स्थिति को देखते हुए एहतियात बरतने कहा है।
इसे भी पढ़ें…कांग्रेस शासित इस राज्य के सरकारी ऑफिसों में लगेगा प्रधानमंत्री मोदी का फोटो
स्कूल टाइमिंग 14 जनवरी तक बदली
जशपुर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आदेश जारी कर जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर चलने के कारण 6 जनवरी से 14 जनवरी 2020 तक विद्यालयीन समय में परिवर्तन किया है। कलेक्टर ने आदेश जारी कर बताया कि परिवर्तित समय में दो पाली में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों का समय प्रात: 8.30 से दोपहर 12.15 बजे तक एवं वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इसे भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >इसे भी पढ़ें…केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने जारी की स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट

Home / Raipur / कड़ाके की ठंड और बारिश के कारण प्रशासन ने बढ़ाई छुट्टियां, अब 6 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो