scriptछत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपए के इनामी माओवादी को किया ढेर | security forces killed 8 lakh rupees bounty naxalite during encounter | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपए के इनामी माओवादी को किया ढेर

मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की

रायपुरJun 02, 2020 / 07:37 pm

ashutosh kumar

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपए के इनामी माओवादी को किया ढेर

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपए के इनामी माओवादी को किया ढेर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक माओवादी को मार गिराया। उसका शव बरामद कर लिया गया है। माओवादी पर 8 लाख रुपए का इनाम था। मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है। पल्लव ने मंगलवार को बताया कि जिले के हुर्रेपाल और बेचापाल गांव के जंगल के मध्य डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल ने मुठभेड़ में एक माओवादी को ढेर कर दिया है।
पल्लव ने बताया कि जिले में माओवाद विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को गस्त पर रवाना किया गया था। जब दल हुर्रेपाल और बेचापाल गांव के मध्य में था तब माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद माओवादी वहां से फरार हो गए।
जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक माओवादी का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान दसरू पुनेम के रूप में की गई है। पुनेम माओवादियों के मिलिट्री प्लाटून नंबर 2 का सदस्य था। उसके सर पर आठ लाख रुपए का इनाम था। पल्लव ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपए के इनामी माओवादी को किया ढेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो