scriptसेक्स CD कांड: CBI ने दोबारा पेश किया चालान, भूपेश के साथ विनोद वर्मा भी पहुंचे कोर्ट | Sex CD Case: CBI filed challan in CBI special court | Patrika News
रायपुर

सेक्स CD कांड: CBI ने दोबारा पेश किया चालान, भूपेश के साथ विनोद वर्मा भी पहुंचे कोर्ट

छत्तीसगढ़ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत के कथित अश्लील सीडी मामले में सीबीआई ने कोर्ट में दोबारा चालान पेश किया।

रायपुरSep 24, 2018 / 05:16 pm

Ashish Gupta

sex cd case

सेक्स CD कांड: CBI ने दोबारा पेश किया चालान, भूपेश के साथ विनोद वर्मा भी पहुंचे कोर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत के कथित सेक्स सीडी मामले में सीबीआई ने कोर्ट में दोबारा चालान पेश किया। उधर, भूपेश भी एक बार फिर सीबीआई कोर्ट पहुंचे। सीबीआई की नोटिस पर भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया और पूर्व पत्रकार विनोद वर्मा भी कोर्ट पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : सेक्स CD कांड में कोर्ट पहुंचे भूपेश, अधूरा चालान पेश करने पर CBI को लगाई फटकार

इससे पहले सुबह जब सीबीआई ने स्पेशल जज सुमित कपूर के कोर्ट में चालान पेश किया। स्पेशल जज सुमित कपूर ने सीबीआई को अधूरा चालान पेश किए जाने पर कड़ी फटकार लगाई और दोबारा चालान पेश करने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि सीबीआई के चालान में गवाहों की फोटो सहित कई दस्तावेज नहीं थे। भूपेश के अलावा सीबीआई ने चार अन्य लोगों को भी कोर्ट में पेश होने का समन भेजा है, जिसमें भाजपा नेता कैलाश मुरारका, भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया, मुंबई का कारोबारी विजय पंड्या और पूर्व पत्रकार विनोद वर्मा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : चुनाव आयोग का फैसला : छत्तीसगढ़ सहित इन तीन राज्यों में मतदाता सूचियों का होगा ऑडिट

भूपेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर साधा निशाना

कोर्ट में पेश होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कथित अश्लील सीडी मामले में सीबीआई के नोटिस को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। भूपेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर साधा निशाना।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर कांग्रेस भवन में प्राणघातक हमले के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा काला झंडा दिखाया जाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बर्दाश्त नहीं कर सके, इसलिए सीबीआई का राजनीतिक दुरुपयोग कर नोटिस भिजवा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में भूपेश ने कहा कि भाजपा सरकार को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, इसलिए सरकार इस तरह की कार्रवाई कर रही है। इनका असली चेहरा सामने आ रहा है।

Home / Raipur / सेक्स CD कांड: CBI ने दोबारा पेश किया चालान, भूपेश के साथ विनोद वर्मा भी पहुंचे कोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो