scriptसेक्स CD कांड में कोर्ट पहुंचे भूपेश, अधूरा चालान पेश करने पर CBI को लगाई फटकार | Sex CD Case: Court summons PCC chief Bhupesh Baghel | Patrika News
रायपुर

सेक्स CD कांड में कोर्ट पहुंचे भूपेश, अधूरा चालान पेश करने पर CBI को लगाई फटकार

छत्तीसगढ़ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत के कथित अश्लील सीडी मामले में कोर्ट ने सीबीआई को अधूरा चालान पेश किए जाने पर कड़ी फटकार लगाई है।

रायपुरSep 24, 2018 / 03:13 pm

Ashish Gupta

sex cd case

सेक्स सीडी कांड में कोर्ट पहुंचे भूपेश, अधूरा चालान पेश करने पर CBI को लगाई फटकार

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत के कथित अश्लील सीडी मामले में कोर्ट ने सीबीआई को अधूरा चालान पेश किए जाने पर कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने सीबीआई को दोपहर 3 बजे तक दोबारा चालान पेश करने के आदेश दिए हैं। सीबीआई अब दोपहर 3 बजे तक चालान पेश करेगी। बताया जा रहा है कि सीबीआई के चालान में गवाहों की फोटो सहित कई दस्तावेज नहीं थे।
सीबीआई के नोटिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल सीबीआई स्पेशल जज सुमित कपूर के कोर्ट में पहुंचे। भूपेश के अलावा सीबीआई ने चार अन्य लोगों को भी कोर्ट में पेश होने का समन भेजा है, जिसमें भाजपा नेता कैलाश मुरारका, भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया, मुंबई का कारोबारी विजय पंड्या और पूर्व पत्रकार विनोद वर्मा शामिल हैं।
उधर, भूपेश पैदल चलकर कोर्ट पहुंचे। भूपेश के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, विनोद वर्मा, राजकमल सिंघानिया, रमेश वल्याणी, एजाज ढेबर, सुभाष धुप्पड़, कुलदीप जुनेजा सहित अन्य कांग्रेसी कोर्ट पहुंचे।
अश्लील सीडी कांड मामले में सीबीआई पूछताछ के दौरान रिंकू खनूजा की मौत के बाद एक बार फिर हरकत में आई है। दरअसल, इस मामले में पूछताछ के दौरान रिंकू खनूजा की संदिग्ध मौत को लेकर सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए गए।
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर 2017 को बीजेपी नेता प्रकाश बजाज ने राजधानी रायपुर के पंडरी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था उन्हें कोई शख्स फोन कर उनके आका को एक सेक्स सीडी के नाम पर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था और उनके घर से करीब 500 अश्लील सीडी जब्त की थी।
सेक्स सीडी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया था। कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया राज्य सरकार पर पत्रकार विनोद वर्मा को जबरन फंसाने का आरोप लगाया। जबकि बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर कथित सेक्स सीडी को बांटने का आरोप लगाया था। सीडी कांड मामले में आरोपी विनोद वर्मा के साथ पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज हुआ था। उधर, सियासी बवाल के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया था।

Home / Raipur / सेक्स CD कांड में कोर्ट पहुंचे भूपेश, अधूरा चालान पेश करने पर CBI को लगाई फटकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो