scriptराज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता: स्क्वैश में रायपुर चैंपियन, वेटलिफ्टिंग में भी जीते सर्वाधिक पदक | Patrika News
रायपुर

राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता: स्क्वैश में रायपुर चैंपियन, वेटलिफ्टिंग में भी जीते सर्वाधिक पदक

21वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में मेजबान रायपुर जोन के खिलाडिय़ों का दबदबा कायम है। स्क्वैश अंडर-19 वर्ग में रायपुर की बालक-बालिका टीमें चैंपियन बनी।

रायपुरOct 31, 2021 / 01:31 am

Dinesh Kumar

cg news

राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता: स्क्वैश में रायपुर चैंपियन, वेटलिफ्टिंग में भी जीते सर्वाधिक पदक

रायपुर. 21वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में मेजबान रायपुर जोन के खिलाडिय़ों का दबदबा कायम है। स्क्वैश अंडर-19 वर्ग में रायपुर की बालक-बालिका टीमें चैंपियन बनी। वहीं, वेटलिफ्टिंग और पॉवरलिफ्टिंग में भी मेजबान खिलाडिय़ों ने सर्वाधिक पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। बूढ़ापारा स्क्वैश काम्प्लेक्स में आयोजित की गई इस स्पर्धा में बालक अंडर-19 फाइनल में रायपुर ने बिलासपुर को 3-0 से और बालिका टीम ने भी बिलासपुर को शिकस्त देकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इसी के साथ रायपुर जोन ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी जीतने के नजदीक पहुुंच गई है।
वेटलिफ्टिंग में जीते 25 पदक
राज्य शालेय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी रायपुर का दबदबा रहा। रायपुर ने अंडर-17 और 19 दोनों वर्गों में कुल 25 पदक जीते हैं। अंडर-19 बालिका टीम ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। बालक टीम ने कुल 7 पदक जीते। अंडर-17 बालिका टीम 8 पदक जीतने में सफल रही। वहीं, बालक टीम ने 7 पदक जीते। पॉवरलिफ्टिंग में अंडर-19 बालक-बालिका दोनों वर्गों की टीमों ने 7-7 पदक जीते हैं।
स्केटिंग में भी रहा दबदबा

इस प्रतियोगिता में रायपुर जोन की अंडर-19 स्केटिंग टीम का भी दबदबा रहा। रायपुर संभाग की अंडर-19 स्केटिंग टीम ने सर्वाधिक पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। रायपुर के मो. आहिल, प्राप्ती चक्रधारी, वेदांत बजाज, प्रतीक चक्रधारी, धु्रव सक्सेना और लावन्या जिंदल ने पदक अपने नाम किए।

Home / Raipur / राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता: स्क्वैश में रायपुर चैंपियन, वेटलिफ्टिंग में भी जीते सर्वाधिक पदक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो