scriptमोवा थाने में खुदकुशी मामला: पुलिस की चूक, आरोपी को थाने लाते ही बेल्ट सहित अन्य सामान नहीं निकलवाए | Suicide case in Mova police station Police lapse belts not remove | Patrika News
रायपुर

मोवा थाने में खुदकुशी मामला: पुलिस की चूक, आरोपी को थाने लाते ही बेल्ट सहित अन्य सामान नहीं निकलवाए

मोवा थाने में हत्यारोपी की खुदकुशी (Murder Accused Suicide) मामले में पुलिस की चूक सामने आई है।

रायपुरOct 29, 2020 / 12:18 pm

Bhawna Chaudhary

Crime

क्राइम

रायपुर. मोवा थाने में हत्यारोपी की खुदकुशी (Murder Accused Suicide) मामले में पुलिस की चूक सामने आई है। दरअसल, किसी आरोपी को थाना लाते ही उसके पास जो भी अनावश्यक सामान या खुदकुशी करने लायक चीज होती है, उसे पुलिस निकलवा लेती है। लेकिन अश्वनी को जब थाने लाया गया, तो इस बात का ध्यान नहीं रखा गया। यही वजह है कि उसके बेल्ट व अन्य चीजें उससे नहीं उतरवाई गई। और बेल्ट पहने ही बाथरूम जाने दे दिया गया। और उसी बेल्ट से उसने फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।

अमित की मौत के बाद दो थानों में सीमा विवाद के चलते एफआईआर होने में देरी हुई और धाराएं भी मामूली लगी है। दरअसल अमित से चाकूबाजी मंडीगेट के पास हुई है। घटना के बाद उसके परिजन देवेंद्र नगर थाने पहुंचे। वहां बताया गया कि घटना स्थल मोवा थाना इलाके का है। इसके बाद पीड़ित के परिजन मोवा थाने पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोवा पुलिस ने अश्वनी और उसके साथियों के खिलाफ देर रात को अपराध दर्ज कर लिया, लेकिन अपराध के अनुरूप धाराएं नहीं लगी। परिजनों ने चाकू से कई वार करने की शिकायत की थी। इसके बाद भी पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया, जबकि चाकू से वार होने पर धारा 324 लगाना चाहिए था। इसके बाद अगले दिन अमित की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया।

हत्या के आरोपी ने बाथरूम में अपने बेल्ट से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में थाने के चार स्टॉफ को लाइन अटैच किया गया है। न्यायिक जांच के भी आदेश हो गए हैं। पुलिस अधिकारी अपने स्तर पर भी जांच कर रहे हैं। लखन पटले, एएसपी-शहर, रायपुर

Home / Raipur / मोवा थाने में खुदकुशी मामला: पुलिस की चूक, आरोपी को थाने लाते ही बेल्ट सहित अन्य सामान नहीं निकलवाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो