scriptTeachers Day: इस शिक्षक की करतूतों को जानकर खून खौल जाएगा आपका, करता थे गंदा काम | Teachers Day: Shameful work has been done with children by teacher CG | Patrika News
रायपुर

Teachers Day: इस शिक्षक की करतूतों को जानकर खून खौल जाएगा आपका, करता थे गंदा काम

बच्चों के साथ ये शिक्षक करता था ऐसा काम जिससे खौल जाएगा आपका खून

रायपुरSep 05, 2018 / 02:12 pm

Deepak Sahu

TEACHERS DAY

Teachers Day: इस शिक्षक की करतूतों को जानकर खून खौल जाएगा आपका, करता थे गंदा काम

बलौदा बाजार . पूरे देशभर में आज शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हमेशा से ही हमारे जीवन में शिक्षक का विशेष महत्त्व होता है। शिक्षक बच्चों को हमेशा से ही अच्छे-बुरे का ज्ञान देते है। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां प्राथमिक शाला का हेड मास्टर ने मासूम छात्रों की बेदम पिटाई कर दी। नेवरा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शंकरलाल आडिल के बारे में बच्चों ने बताया कि वह थाली लाने से मना करते हैं। जब बच्चों ने खाना खाने की बात कही तो वह आक्रोशित हो गया और बच्चों की पिटाई कर दी जिससे बच्चे काफी सहमे हुए हैं।

बताया जाता है कि जब प्रधान पाठक आडिल को पता चला है कि महिलाएं उनके खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गई है तो वे स्कूल से निकल कर चले गए। शराब के नशे में होने के कारण एक जगह पर वे गिर गए जिससे उसके हाथ पैरों में चोटें भी आई है। लेकिन शाला में जांच करने शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी पहुंचा था।

Home / Raipur / Teachers Day: इस शिक्षक की करतूतों को जानकर खून खौल जाएगा आपका, करता थे गंदा काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो