scriptटेबल-कुर्सी हटाकर वाट्सऐप पर आए सटोरिए, ऑनलाइन भी चला रहे बड़ा रैकेट, इसका पुलिस के पास तोड़ नहीं | The bookies came on WhatsApp by removing the table-chair, there is a b | Patrika News
रायपुर

टेबल-कुर्सी हटाकर वाट्सऐप पर आए सटोरिए, ऑनलाइन भी चला रहे बड़ा रैकेट, इसका पुलिस के पास तोड़ नहीं

शहर में जुए-सट्टे का अवैध कारोबार धीरे-धीरे फिर शुरू हो गया है। सट्टा वाट्सऐप पर चल रहा है, तो जुआ ऑनलाइन खिलाया जा रहा है। इसके अलावा लूडो में भी हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है। रोज लाखों रुपए के दांव लग रहे हैं। पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पा रही है।

रायपुरJan 17, 2022 / 10:39 pm

narad yogi

Crime

मोमिनपारा में चाकूबाजी करने वाले दस्तगीर-जमन की गिरफ्तारी नहीं

रायपुर.

शहर में जुए-सट्टे का अवैध कारोबार धीरे-धीरे फिर शुरू हो गया है। सट्टा वाट्सऐप पर चल रहा है, तो जुआ ऑनलाइन खिलाया जा रहा है। इसके अलावा लूडो में भी हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है। रोज लाखों रुपए के दांव लग रहे हैं। पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पा रही है।
साइबर सेल की टीम भी इनका पता नहीं लगा पा रही है। इस अवैध कारोबार के चलते गुढिय़ारी इलाके में एक युवकी संदिग्ध मौत भी हो चुकी है, जिसमें कई बड़े सटोरियों का नाम आ चुका है। पुलिस ने ताशपत्ते से जुआ खेलने वाले जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन ऑनलाइन सट्टेबाज और सटोरियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। धरसींवा, खमतराई, उरला, गुढिय़ारी, कबीर नगर, आमानाका, सरस्वती नगर, आजाद चौक, पुरानी बस्ती, विधानसभा, राखी, सेजबहार, टिकरापारा, मोवा इलाके में जुआरियों और सटोरियों के कई अड्डे हैं।
हिस्ट्रीशीटरों का वर्चस्व
जुए और सट्टे के अवैध कारोबार में पुराने हिस्ट्रीशीटरों का ही वर्चस्व है। हिस्ट्रीशीटरों के संरक्षण में यह अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। पिछले दिनों एक युवा नेता भी इस अवैध कारोबार की पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन एक-दो कार्रवाई के बाद मामला शांत हो गया।
जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मोवा, सेजबहार और आजाद चौक में पुलिस ने जुए के तीन अड्डे पर छापा मारा और मौके से दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। मोवा इलाके में एक भाजपा नेता को भी जुआ खेलते पकड़ा गया है।
युवक की मौत भी हो चुकी है
सट्टे के लेन-देन को लेकर गुढिय़ारी इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत हो चुकी है। युवक के परिजन युवक की हत्या करने का आरोप लगा चुके हैं। और पुलिस से आरोपियों को पकडऩे की लगातार मांग कर रही है, लेकिन पुलिस अब तक संदेहियों से पूछताछ भी नहीं कर पाई है। मृतक के परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो