scriptसैलानियों को लुभा रहा जशपुर का बालाछापर ट्रायबल रिसॉर्ट का नजारा | The sight of Balachapar Tribal Resort in Jashpur attracting tourists | Patrika News

सैलानियों को लुभा रहा जशपुर का बालाछापर ट्रायबल रिसॉर्ट का नजारा

locationरायपुरPublished: Nov 23, 2020 06:13:37 pm

Submitted by:

ramendra singh

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा 1.65 हेक्टेयर रिसॉर्ट का निर्माण किया गया-पर्यटकों के लिए बुकिंग शुरू

सैलानियों को लुभा रहा जशपुर का बालाछापर ट्रायबल रिसॉर्ट का नजारा

सैलानियों को लुभा रहा जशपुर का बालाछापर ट्रायबल रिसॉर्ट का नजारा,सैलानियों को लुभा रहा जशपुर का बालाछापर ट्रायबल रिसॉर्ट का नजारा,सैलानियों को लुभा रहा जशपुर का बालाछापर ट्रायबल रिसॉर्ट का नजारा

रायपुर . छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा जशपुर जिले के बालाछापर गांव में नवनिर्मित ट्रायबल टूरिज्म एथनिक रिसॉर्ट इन दिनों सैलानियों को बेहद आकर्षित कर रहा है। इसका निर्माण 1.65 हेक्टेयर में किया गया है। रिसॉर्ट में 6 वुडनकॉर्टेज, 18 पिलेज कॉटेज, 10 क्राफ्ट हट, एक कैफेटेरिया, 1 एम्फीथिएटर, कांफ्रेस रूम, 3 टेंट प्लेटफॉर्म सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था पर्यटकों के लिए की गयी है। रिसॉर्ट की बुकिंग इस महीने की एक तारीख से शुरू हो गया है। आदिवासी कला एवं संस्कृति को समेंटते हुए जशपुर विकासखंड के बालाझापर में स्वदेश दर्शन योजना के तहत् 13 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से सरना एथनिक रिसॉर्ट (ट्रायबल टूरिज्म सर्किट) का निर्माण किया गया है। इसका निर्माण साढ़े चार एकड़ रकबे में कराया गया है, जहां जशपुर जिले के पुरातत्व, कला-संस्कृति एवं आदिवासी जीवन शैली की अद्भूत छटा को इस चार एकड़ रकबे में समेटा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो