
थीम बेस्ड शादी-पार्टी ने खोला कॅरियर का नया द्वार, यंगस्टर्स तैयार कर रहे यूनिक कलेक्शन
रायपुर. इन दिनों ब्राइडल जूलरी पर काफी एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। बढ़ते ऑनलाइन ट्रेंड के चलते दूरियां मिट गईं हैं। छोटे शहर से लेकर मेट्रो सिटी में मनपसंद डिजाइन्स एवलेबल है। वैसे यंगस्टर्स सेलेब्स को फॉलो करते हैं। नतीजतन रुपहले पर्दे पर ऐक्ट्रेस की खूबसूरती बढ़ाने वाली जूलरी अपनी वेडिंग में कैरी करने का भी ट्रेंड चल पड़ा है।
इसका फायदा डिजाइनर्स को भी मिल रहा। हालांकि समय के साथ फैशन अपडेट हुआ है। अब शादी-पार्टी भी थीम बेस्ड हो गई हैं। उसी के अनुसार डेकोरेशन से लेकर ड्रेस एसेसरीज की डिमांड बढ़ी है। इसी डिमांड को पूरा करने के लिए यंगस्टर्स ने स्टार्टअप शुरू किया है, जिसमें वे संगीत, हल्दी, मेहंदी, शादी और विदाई तक के थीम बेस्ड कॉन्सेप्ट को फॉलो कर रहे हैं।
पोलकी और जड़ाऊ की जूलरी ट्रेंड में
लगभग 50 डिजाइन तैयार कर चुकी रायपुर की डिजाइनर सानिया अग्रवाल ने बताया, ब्राइड के लिए हेवी में पोलकी और जड़ाऊ की जूलरी ट्रेंड में है। चाँद बाली और शीशफूल ब्राइड की सिस्टर्ज़ ज़्यादा पसंद करती है। शादी के बाक़ी फ़ंक्शंस में इंडोवेस्टर्न जूलरी डिमांड में है। इनकी खासियत है कि शादी के बाद भी कई ओकेशन में कैरी किया जा
सकता है।
हर थीम का साजो समान मेरे पास
मेरा अक्सर शादी-पार्टी में जाना होता था। वहां मैं देखती थी कि थीम बेस्ड शादी में कई चीजें मिस होती थी। किसी को मार्केट से कुछ समान मिल पाता था तो किसी को कुछ। ऐसे में वे दिल्ली से परचेज करते थे। तब मेरे दिमाग में स्टार्टअप शुरू करने की बात आई। और मैंने काम शुरू कर दिया। अब समय के साथ जो भी टॉप फाइव थीम रहती हैं। मेरे पास उससे रिलेटेड सारा समान अवेलबल रहता है। ये आयटम्स ड्रेस एसेसरीज, ज्वैलरी, हैंड बैग से लेकर डेकोरेटिव आयटम्स तक शामिल हैं।
-शिल्पा जैन, फाउंडर, वेडिंग पॉइंट
अब थीम के अनुसार मिल रहे ऑर्डर
थीम बेस्ड वेडिंग में डेकोरेशन के साथ ही ड्रेस एसेसरीज भी शामिल है। अब कस्टमर्स थीम के अनुसार ही ऑर्डर दे रहे हैं। खासकर ड्रेस के साथ फैंसी व मैचिंग के मास्क की डिमांड सबसे ज्यादा है। थीम बेस्ड वेडिंग में ड्रेस कोड, कलर कोड के साथ ही लेडीज पर्स, जेंट्स बेल्ट एवं अन्य एसेसरीज शामिल हो गई हैं। बुटिक और फैशन स्टूडियोज में अब बहुत काम बढऩे लगा है। यंगस्टर्स में थीम बेस्ड ड्रेसअप की डिमांड लगातार बढ़ रही है। एक ऑर्डर से कम से कम 10 अलग-अलग लोगों को काम मिलता है।
- अमीषी जैन, फैशन डिजाइनर स्टूडियो
Published on:
01 Feb 2022 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
