scriptपिछले साल की तुलना में इस बार नवंबर में ज्यादा पड़ रही ठंड | This time in November it is colder than last year | Patrika News
रायपुर

पिछले साल की तुलना में इस बार नवंबर में ज्यादा पड़ रही ठंड

राजधानी में इस बार ठंड ज्यादा (Cold weather) पड़ रही है। पिछले साल की तुलना में नवंबर माह में ठंड अभी से जोर पकड़ने लगी है।

रायपुरNov 12, 2020 / 01:09 pm

Bhawna Chaudhary

cold_1.jpg

,,

रायपुर. राजधानी में इस बार ठंड ज्यादा (Cold weather) दा पड़ रही है। पिछले साल की तुलना में नवंबर माह में ठंड अभी से जोर पकड़ने लगी है। इस अब तब रात का तापमान 15.2 डिग्री तक आ चुका है। नौ नवंबर को 15.4 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले साल नवंबर माह में सबसे कम तापमान 17.2 डिग्री 14 और 22 नवंबर को दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार पूरे सीजन में ठंड ठीक-ठाक पड़ेगी।

लालपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार नवंबर माह में न्यूनतम तामपान औसतन 15 से 17 डिग्री के बीच रहता है। जबकि अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री के बीच रहता है। नवंबर में 1883 में 8.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। जो रिकार्ड है। पिछले दस साल में नवंबर में सबसे कम तामपान 2012 में 18 नवंबर को 13.3 डिग्री दर्ज किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो