scriptअच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में तीन और कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर लौटे घर, AIIMS से किए गए डिस्चार्ज | Three more corona positive Patients discharged from AIIMS | Patrika News
रायपुर

अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में तीन और कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर लौटे घर, AIIMS से किए गए डिस्चार्ज

कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर सामने आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन और मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।

रायपुरApr 05, 2020 / 10:47 am

Bhawna Chaudhary

छत्तीसगढ़ में तीन और कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर लौटे घर, एम्स से किए गए डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में तीन और कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर लौटे घर, एम्स से किए गए डिस्चार्ज

रायपुर. कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर सामने आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन और मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। ठीक होने के बाद सैंपल नेगेटिव आने के बाद इन मरीजों को रायपुर के एम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। तीनों मरीज एम्स रायपुर में भर्ती थे। अब कोरोना पॉजिटिव के कुल तीन मरीज बचे हैं। डिस्चार्ज हुए तीनों मरीज रायपुर के है, एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टी की है।

छत्तीसगढ़ में कुल 10 कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची थी। अब तक 7 मरीजों को ठीक किया जा चुका है। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव अब 3 मरीज का इलाज जारी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव् ने भी ट्वीट कर दी इसकी जानकारी दी है ।

छत्तीसगढ़ में तीन और कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर लौटे घर, एम्स से किए गए डिस्चार्ज

ये 10 फरवरी को भारत लौटी थीं। उन्होंने खुद से सीएमएचओ बिलासपुर को फोन कर लौटने की जानकारी दी थी। मगर, उन्हें दवा दे दी गई। कहा गया कि आपको कुछ नहीं हुआ। 23 मार्च को उन्होंने दोबारा सर्दी, जुकाम की शिकायत की। तब उनके सैंपल लिए गए और 25 मार्च को उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Home / Raipur / अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में तीन और कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर लौटे घर, AIIMS से किए गए डिस्चार्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो