scriptलॉकडाउन में बाहर निकलने पर होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर-SSP ने निकाला फ्लैगमार्च | Total Curfew in Raipur for next 48 hous for prevent outbreak COVID-19 | Patrika News
रायपुर

लॉकडाउन में बाहर निकलने पर होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर-SSP ने निकाला फ्लैगमार्च

शहर में लॉकडाउन (Lockdown) का लोग पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण (COVID-19) का खतरा बढ़ रहा है। पुलिस अब इस पर सख्ती करने जा रही है।

रायपुरApr 04, 2020 / 04:24 pm

Ashish Gupta

police_flag_march.jpg

लॉकडाउन में बाहर निकलने पर होगी सख्त कार्रवाई

रायपुर. शहर में लॉकडाउन (Lockdown) का लोग पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण (COVID-19) का खतरा बढ़ रहा है। पुलिस अब इस पर सख्ती करने जा रही है। इसी के तहत शनिवार को कलेक्टर और एसएसपी ने घनी आबादी वाले इलाके में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी। साथ ही अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर कार्रवाई करने की हिदायत दी।
flag_march.jpg
दोपहर की करीब 12 बजे जयस्तंभ चौक से फ्लैगमार्च शुरू हुआ। इसका नेतृत्व कलेक्टर डा. एस भारतीदासन और एसएसपी आरिफ शेख ने किया। दोनों अधिकारियों के अलावा शहर एएसपी पंकज चंद्रा, ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल, एएसपी ट्रैफिक एमआर मंडावी, ट्रैफिक डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर, सीएसपी नसर सिद्दकी, के अलावा मौदहापारा, गंज, गोलबाजार टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस लाइन के जवान थे। प्रशासन अब अगले 48 घंटे तक लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने में लगी है। इस दौरान पूरी तरह कफ्र्यू जैसी स्थिति रहेगी।
flagmarch_in_raipur.jpg

इन इलाकों से गुजरा फ्लैगमार्च
जयस्तंभ चौक से जवाहर नगर, रामसागरपारा, राठौर चौक, तेलघानीनाका, भारत माता, पड़ाव, पैराडाइज होटल होते हुए पीली बिल्डिंग, देवेंद्र नगर, मंडी गेट, पंडरी, राजातालाब, ताज नगर, कैनाल रोड, बसस्टैंड, लोधीपारा चौक, शंकर नगर, खम्हारडीह, तेलीबांधा, कटोरातालाब, बैजनाथपारा, ओसीएम चौक होते हुए वापस जयस्तंभ में फ्लैगमार्च खत्म हुआ। इन इलाकों में लोगों का बेवजह आना-जाना अधिक होता है। इन्हें बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है।

Home / Raipur / लॉकडाउन में बाहर निकलने पर होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर-SSP ने निकाला फ्लैगमार्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो