सरकार ने पॉलीटेक्निक कॉलेजों में पदस्थ प्राचार्य सहित 67 कर्मचारियों का किया तबादला, देखें सूची
रायपुरPublished: Aug 21, 2019 09:24:36 pm
राज्य सरकार के कौशल विकास(skill development) तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग ने 67 कर्मचारियों का तबादला किया है। पॉलीटेक्निक कॉलेजों में पदस्थ प्राचार्य, व्याख्याताओं सहित 67 कर्मचारियों का तबादला किया है।


एसपी ने किए टीआइ और एसआइ के तबादले
रायपुर transfers in chhattisgarh सरकार बदलने के बाद प्रदेश में विभिन्न विभागों में लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों को यहाँ से वहाँ किया जा रहा है। सरकार एक के बाद एक प्रदेश के विभागों में सर्जरी करने के मूड में है इसी कड़ी में प्रदेश सरकर(Stategoverment) ने कौशल विकास (skill development) योजना अंतरगर्त चलने वाले पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पदस्थ प्राचार्य सहित कर्मचारियों के ट्रांसफर(Transfer) कर दिए है।