scriptटैक्स चोरी करने वाले 30 हजार से ज्यादा वाहनों की तलाश में जुटा परिवहन विभाग | Transport department engaged in search of 30 thousand vehicles | Patrika News
रायपुर

टैक्स चोरी करने वाले 30 हजार से ज्यादा वाहनों की तलाश में जुटा परिवहन विभाग

Transport Tax Waiver: – बकाया वसूली करने वन टाइम सेटलमेंट योजना – परिवहन विभाग फैक्ट्रियों में वाहनों की जांच करने में जुटा

रायपुरOct 11, 2021 / 03:08 pm

CG Desk

transport_tax.jpg

Transport Tax Waiver: रायपुर. परिवहन विभाग टैक्स चोरी करने वाले 30000 से ज्यादा वाहनों की तलाश कर रहा है। इसके लिए सभी जिलों में अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही वन टाइम सेटलमेंट योजना चलाई जा रही है। इसके तहत 2013 से 2018 का टैक्स नहीं देने वाले वाहन के मालिकों द्वारा एकमुश्त बकाया राशि देने पर केवल ब्याज लिया जाएगा। जुर्माना राशि में पूरी तरह से छूट दी जाएगी। इस योजना का लाभ 1 सितंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक मिलेगा।

रेकॉर्ड गायब
परिवहन विभाग में 2013 तक के वाहनों के टैक्स का रेकॉर्ड मैनुअल था। इसके दस्तावेज नष्ट होने के कारण कोई हिसाब नहीं रहने से कई बार ऑडिट के दौरान आपत्ति आ रही थी। जिन गाडिय़ों का टैक्स बकाया दिखा रहा था उसमें से कई कंडम हो चुकी थी। वहीं कई राज्य के बाहर और अस्तित्व में नहीं थे। इसे देखते सरकार ने वन टाइम सेटेलमेंट योजना के तहत वाहन मालिकों को छूट दी गई है।

वाहन मालिकों को मौका
वन टाइम सेंटलमेंट के तहत वाहन मालिकों को एक और मौका दिया गया है। बकाया राशि जमा करने पर पेनाल्टी की राशि में उन्हें छूट मिलेगी।
– टोपेश्वर वर्मा परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़

Home / Raipur / टैक्स चोरी करने वाले 30 हजार से ज्यादा वाहनों की तलाश में जुटा परिवहन विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो