scriptइस जिले के 77 अस्पतालों में राशन कार्ड दिखाकर इलाज शुरू | Treatment started by showing ration cards in 77 hospitals of this dist | Patrika News
रायपुर

इस जिले के 77 अस्पतालों में राशन कार्ड दिखाकर इलाज शुरू

उल्लेखनीय है कि जिले की कुल आबादी करीब 8 लाख है। इसमेंं से करीब 2 लाख हितग्राहियों को ही मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड बनाकर दिया गया था। पात्रता नहीं होने के कारण अधिकांश लोग छूट गए थे।

रायपुरJan 21, 2020 / 07:27 pm

ramdayal sao

इस जिले के 77 अस्पतालों में राशन कार्ड दिखाकर इलाज शुरू

धमतरी. जिला अस्पताल में योजना की जानकारी लेने पहुंच रहे मरीज।

raipur/धमतरी. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है। इसके तहत अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है। हितग्राही राशन कार्ड दिखाकर किसी भी शासकीय और अनुबंधित निजी अस्पताल मेंं अपना इलाज करा सकते हैं। जिले में इस तरह की सुविधा मिलने से हितग्राहियों ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि जिले की कुल आबादी करीब 8 लाख है। इसमेंं से करीब 2 लाख हितग्राहियों को ही मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड बनाकर दिया गया था। पात्रता नहीं होने के कारण अधिकांश लोग छूट गए थे।
इससे नागरिकों को इलाज कराने में परेशानी हो रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश शासन ने स्वास्थ्य बीमा के नियमोंं में अमूलचूल परिवर्तन कर दिया है। इसके तहत अब हितग्राहियों को इलाज के पूर्व स्मार्टकार्ड या आधार कार्ड से वेरीफिकेशन कराने की जरूरत नहीं है। राशन कार्ड नंबर के आधार पर ही अब मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो जिले में अब तक सैकड़ों लोग राशन कार्ड दिखाकर स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले चुके हैं। बीमा पोर्टल के साफ्टेवयर मेंं परिवर्तन किया गया है। डाक्टरों का कहना है कि मरीज जिला अस्पताल मेंं भी राशन कार्ड दिखाकर पर्ची निकलवा सकते हैं।

दी जा रही है जानकारी
उधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को शासन की ओर से जारी नए नियमों की जानकारी दी जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ले सके। आयुष्मान मित्रों को भी इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन अस्पतालोंं को किया गया अनुबंधित

उपाध्याय नर्सिंग, ओजस्वी नर्सिंग होम, गुप्ता अस्पताल, आदित्य नर्सिंग होम, डॉ सुनीता जैन नर्सिंग होम, जिला अस्पताल, डीसीएच, चटर्जी अस्पताल, सिविल अस्पताल कुरूद, सिद्धार्थ डेंटल क्लिनिक, विवेकानंद आई अस्पताल, खालसा नर्सिंग होम, लुंकड़ नर्सिंग होम, सिद्धीविनायक अस्पताल समेत शासकीय और निजी मिलाकर कुल 77 अस्पतालोंं को अनुबंधित किया गया है।
-राशन कार्ड दिखाकर भी अब मरीज अपना इलाज करा सकते हैं। शासन ने स्मार्टकार्ड की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। डॉ. डीके तुर्रे, सीएमएचओ

Home / Raipur / इस जिले के 77 अस्पतालों में राशन कार्ड दिखाकर इलाज शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो