scriptचीतल का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused of hunting Chital arrested | Patrika News

चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: Feb 16, 2020 05:33:44 pm

Submitted by:

dharmendra ghidode

अर्जुनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत सराईपाली बीट का मामला

चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कसडोल. विकास खण्ड के अर्जुनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत सराईपाली बिट में चीतल का शिकार करते शिकारियों को वन विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अर्जुनी अंतर्गत पश्चिम अर्जुनी के कक्ष क्र. 355 अर्जुनी से सराईपाली वन मार्ग स्थित विद्युत पोल से 11000 बोल्ट विद्युत प्रवाह तार से जोड़कर 2 किमी जंगल अंदर जी आई तार से करंट फैलाया गया था जिसके चपेट में आने से 2 नर चीतल एवं एक मादा चीतल की मृत्यु हो गई थी, तीनो वन्य प्राणियों को पैर में रस्सी बांधकर कच्ची रोड से खींचकर किनारे लाकर रखा गया था।
बिजली पोल से थोड़ी ही दूरी पर आरोपी दशरथ वल्द बोधन बरिहा ग्राम अर्जुनी और सुरेश वल्द भुनेश्वर साहू निवासी ग्राम खम्हन दोनों मृत वन्य प्राणियों को बाहर भेजने के फिराक में थे। इसी दरम्यान सुबह 5 बजे वन विभाग के रात्रि गस्त दल ने दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा । घटना स्थल पर 2 बंडल जीआई तार ए 1 बंडल सेंट्रिंग तार तथा कुछ मात्रा में सूखे सागौन वृक्ष में बांधे हुए थे जिसे जपत किया गया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम1972 एवं वन्य जीव सरक्षण संशोधन अधिनियम 2002 की धारा 09, 50 एवं 51 के तहत जुर्म कायम कर वन अपराध दर्ज कर गुरुवार को तीनो मृत चीतलों का वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी के समक्ष पोष्ट मार्टम कर दाह संस्कार किया गया।
पहले भी शिकार प्रकरण में थे शामिल
प्रकरण में और भी आरोपियों के सम्मिलित होने की सम्भावना है। जिसके सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। दशरथ वल्द बोधन बरिहा आदतन अपराधी है, पूर्व में भी वन्य प्राणी का शिकार प्रकरण में आरोपी है। इसका प्रकरण कसडोल न्यायालय में लंबित है। उक्त कार्रवाई में लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव उपवन क्षेत्रपाल, सन्तराम ठाकुर वनपाल, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, खगेश्वर ध्रुव वन रक्षक, प्रवीण कुमार अडिले वन रक्षक, हरिराम साहू वनरक्षक, जय कुमार कर्ष दैनिक श्रमिक का विशेष योगदान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो