scriptलूट के दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, सामान जब्त | Two accused of robbery arrested in 24 hours, goods seized | Patrika News
रायपुर

लूट के दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, सामान जब्त

बड़ी करेली पुलिस ने 24 घंटं में दोनों आरोपी जो गोबरा नवापारा निवासी जनकराम ध्रुव (28) पिता रमेश ध्रुव, हेमू यादव (25) पिता कमल यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उनके बाइक डिस्कवर को जब्त कर लिया।

रायपुरJun 11, 2020 / 05:17 pm

ashok trivedi

लूट के दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, सामान जब्त

लूट के दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, सामान जब्त

नवापारा राजिम ञ्च पत्रिका. नगर के समीप जनकपुरी आश्रम के पास नवापारा के दो व्यक्तियों व्दारा बुड़ेनी नवागांव के युवक विशाल पिता केदार चक्रधारी से 6 जून को उसकी मोटर साइकिल की चाबी निकालकर मोबाइल, 9 हजार 5 सौ रुपए नगद लूट लिया। रात्रि अधिक होने के कारण डर के मारे उसने थाने में 7 जून को बड़ी करेली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बड़ी करेली पुलिस ने 24 घंटं में दोनों आरोपी जो गोबरा नवापारा निवासी जनकराम ध्रुव (28) पिता रमेश ध्रुव, हेमू यादव (25) पिता कमल यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उनके बाइक डिस्कवर को जब्त कर लिया।
करेली बड़ी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार यह मामला चौकी करेली बड़ी के अंतिम गांव नवागांव (बु.) की है जो नवापारा से लगा हुआ है। जहां के युवक विशाल पिता केदार चक्रधारी द्वारा 7 जून को चौकी करेली बड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना बीते 6 जून को रात्रि करीबन 8.15 बजे की है। जब वह अपने नवापारा ऑफिस से अपने घर आ रहा था, जैसे ही व सोनकर लॉज के आगे मेन रोड में पहुंचा तो पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति आए और उसके मोटर साइकिल को रोक कर चाबी निकल ली और अज्ञात व्यक्ति अपने बाइक डिस्कवर सीजी 04 केडब्ल्यू 5651 में बिठाकर जनकपुरी आश्रम के पास बेलाही घाट जाने के पगडण्डी रास्ता में ले जाकर उसके जेब से विवो कंपनी का टच स्कीन मोबाइल व नगदी रकम 9500 रुपए लूट कर भाग गए।
हुलिया के आधार पर पकड़े गए
चौकी प्रभारी भुपेन्द्र चन्द्रा ने घटना वारदात को देखते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में योजना बनाकर अपराधी को पकडऩे टीम गठित किया गया। प्रार्थी द्वारा अज्ञात आरोपी के देखे चेहरे की हुलिया बताया गया। जिसे पतासाजी करने पुलिस रवाना हुई। खोजबीन करते हुए पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो सन्दिग्ध व्यक्ति कुलेश्वर महादेव मन्दिर के पास निर्माणाधीन पुलिया में बैठा हुआ है, उक्त व्यक्ति के पास डिस्कवर बाइक भी है। तत्काल करेली स्टाफ निर्माणधीन पुलिया के पास पहुंचा। दोनों आरोपी पुलिस को देख भागने लगा।तब चारो तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में प्रभारी उनि भूपेन्द्र चन्द्रा , सउनि एनआर साहू, बलराम, गैंदलाल, मुरली, संतोष शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो