scriptपड़ोसी राज्यों की फेक यूनिवर्सिटी से घिरा छत्तीसगढ़, UGC ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की सूची | UGC released list of 24 fake universities, none in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

पड़ोसी राज्यों की फेक यूनिवर्सिटी से घिरा छत्तीसगढ़, UGC ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की सूची

– प्रदेश मेंं एक भी फर्जी यूनिवर्सिटी नहीं, फेक यूनिवर्सिटी की शाखाएं प्रदेश में भी होने की आशंका बढ़ गई है।

रायपुरOct 10, 2020 / 12:09 am

CG Desk

UGC Guidelines for University Exams 2021
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में फेक यूनिवर्सिटी (UGC) की भरमार है। प्रदेश कई फेक यूनिवर्सिटी (university grants commission) से भरे राज्यों से घिरा है। यूनिवर्सिटी ग्रांड कमिशन के सचिव रजनीश जैन ने आदेश जारी कर देश भर में संचालित 24 फेक यूनिवर्सिटी की सूची जारी की है। फेक यूनिवर्सिटी की शाखाएं प्रदेश में भी होने की आशंका बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग सचिव रजनीश जैन ने 7 अक्टूबर को आदेश जारी करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (university grants commission) अधिनियम 1956 के अनुच्छेद 22 ( 1) के अनुसार केन्द्र / राज्य , प्रांतीय अधिनियम के अंतर्गत स्थापित अथवा विश्वविद्यालय अनुदान अधिनियम के अनुच्छे 3 के अंतर्गत स्थापित मानित विश्वविद्यालय अथवा वह संस्थान जिन्हें संसदीय अधिनियम द्वारा उपाधि प्रदान करने के लिए विशेष रूप से अधिकार दिया गया है वही उपाधि दे सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य के द्वारा विश्वविद्यालय शब्द का प्रयोग या उपाधि प्रदान करना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुच्छेद 23 के अनुसार निषिद्ध है। सचिव रजनीश ने देश के 24 फेक यूनिवर्सिटी के नामों को उल्लेख करते हुए छात्रों और जनसाधारण को बताया है कि उक्त यूनिवर्सिटी अभिकल्प और गैर मान्यता प्राप्त संस्थान हैं जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं।
फेक यूनिवर्सिटी
१. कास्ट न्यू स्टेटमेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, आंध्रप्रदेश

२. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी
३. नार्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नॉलॉजी. ओडिशा

४. नब भारत शिक्षा परिषद, राउरकेला
५. इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद,नोएडा यूपी
६. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दिल्ली
७. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली

८. वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
९. एआरडी सेन्ट्रिक जूरिडीकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

१०. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंड एवं टेक्नॉलॉजी, दिल्ली
११. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लायमेंट इंडिया, दिल्ली
१२. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, दिल्ली
१३. बाड़ागानवी सरकार वल्र्ड ओपन यूनिवर्सिटी,कर्नाटक

१४. सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, केरल
१५. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

१६. इंडियान इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसीन, कोलकाता
१७. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसीन एंड रिसर्च, कोलकाता
१८. वारणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणासी यूपी
१९. महिला ग्राम विद्यापीठ प्रयाग, इलाहाबाद

२० गांधी हिन्दी विद्यापीठ प्रयाग, इलाहाबाद
२१. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो काम्प्लेक्स होम्योपैथी,कानपुर यूपी

२२. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस यूनिवर्सिटी,अलीगढ़ यूपी
२३. उत्तरप्रदेश विश्वविद्यालय,मथुरा यूपी
२४. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय,प्रतापगढ़, यूपी

प्रदेश में भी हो सकती हैं शाखाएं
यूजीसी (university grants commission) की ओर से फेक यूनिवर्सिटियों की सूची जारी होने के बाद प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। प्रदेश में एक भी फेक यूनिवर्सिटी (UGC) नहीं होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन प्रदेश से लगे ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों में संचालित फेक यूनिवर्सिटी की शाखाएं प्रदेश में न हों, इसलिए अधिकारियों ने पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रदेश से दूसरे राज्यों में पढऩे जाते हैं विद्यार्थी
छत्तीसगढ़ के छात्र यूपी, कोलकाता और महानगरों में टेक्निकल और बड़ी यूनिवर्सिटियों में पढ़ाई करने पिछले कई वर्षों से जाते रहे हैं। वहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र वापस प्रदेश आते हैं तब उन्हें पता चलता है कि वे जिस संस्थान में पढ़ाई करने गए थे वह फर्जी यूनिवर्सिटी है। वहीं कोलकाता की विद्यार्थी छत्तीसगढ़ में पढ़ाई करने आते हैं। खास तौर पर भूगोल विषय पर स्नातकोत्तर की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है।

Home / Raipur / पड़ोसी राज्यों की फेक यूनिवर्सिटी से घिरा छत्तीसगढ़, UGC ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की सूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो