scriptएक जून से चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन, हावड़ा, मुंबई अहमदाबाद, गोंदिया, रायगढ़ के लिए | Unlock 1: 3 special trains from 1st June | Patrika News
रायपुर

एक जून से चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन, हावड़ा, मुंबई अहमदाबाद, गोंदिया, रायगढ़ के लिए

रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन भाटापारा 9.30 बजे तिल्दा नेवरा 9.51 बजे रायपुर 10.25 बजे दुर्ग 11.20 बजे पहुंचेगी।

रायपुरMay 30, 2020 / 08:43 pm

CG Desk

Indian Railway news

अनलॉक होते ही ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला फिर से शुरू, यहां देखें डिटेल

रायपुर . 1 जून से पूरे भारतीय रेलवे में 200 ट्रेनें (100 जोड़ी) स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसमें से तीन ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरेगी। हावड़ा अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल हावड़ा मुंबई हावड़ा मेल स्पेशल रायगढ़ गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल ट्रेनों का रायपुर रेल मंडल में आवागमन एवं प्रस्थान होगा।
गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल प्रतिदिन रायपुर रेल मंडल के भाटापारा स्टेशन पर 12.35 बजे पहुंचकर 12.37 बजे छूटेगी, तिल्दा नेवरा स्टेशन पर 12.56 बजे पहुंचकर 12.58 बजे छूटेगी रायपुर स्टेशन पर 13.35 बजे पहुंचकर 13.45 बजे छूटेगी, भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 14.11 बजे दुर्ग स्टेशन पर 14.35 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02833 अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल दुर्ग स्टेशन पर 22.10 बजे भिलाई पावर हाउस 22.26 बजे रायपुर स्टेशन 22.55 बजे तिल्दा नेवरा 23.38 बजे भाटापारा 00.03 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02810 हावड़ा मुंबई स्पेशल प्रतिदिन भाटापारा 8.10 बजे रायपुर 09.05 बजे दुर्ग 10.05 बजे पहुंचेगी गाड़ी संख्या 02809 मुंबई हावड़ा स्टेशन प्रतिदिन दुर्ग 15.20 बजे रायपुर 16.00 बजे भाटापारा

17.00 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02069 रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन भाटापारा 9.30 बजे तिल्दा नेवरा 9.51 बजे रायपुर 10.25 बजे दुर्ग 11.20 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02070 शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन दुर्ग 17.05 बजे रायपुर 17.45 बजे तिल्दा नेवरा 18.25 बजे भाटापारा 18.48 बजे पहुंचकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।

Home / Raipur / एक जून से चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन, हावड़ा, मुंबई अहमदाबाद, गोंदिया, रायगढ़ के लिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो